चंद्रपुर में घर के सामने बर्तन धो रही महिला की बाघ के हमले में मौत
पति का बाघ से संघर्ष रहा व्यर्थ

* बाबा आमटे प्रकल्प के वसाहत के पास की घटना
चंद्रपुर/दि.9 – ताडोबा- अंधारी व्याघ्र प्रकल्प की सीमा पर जिले के मुल तहसील में बाघ के हमले में 52 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. यह घटना सोमनाथ पर्यटन स्थल के पास बाबा आमटे प्रकल्प के वसाहत में घटित हुई. मृतक महिला का नाम अन्नपूर्णा बिलोणे है.
जानकारी के मुताबिक अन्नपूर्णा बिलोणे और उसका पति तुलसीराम बिलोणे बाबा आमटे प्रकल्प वसाहत में रहतेे है. सोमवार को तडके 4.30 बजे अन्नपूर्णा अपने घर के आंगण में बरतन धो रही थी. उसी समय बाघ ने उस पर हमला कर दिया. अन्नपूर्णा के चिखने की आवाज सुनकर पति तुलसीराम तत्काल बाहर निकले. बाघ ने अन्नपूर्णा को गले में पकड रखा था. भयभीत न होते हुए तुलसीराम ने पत्नी को बचाने के लिए उसके पैर पकडकर खीचने का प्रयास किया. लेकिन बाघ की ताकत के सामने उसका जोर कमजोर पडा. आखिरकार तुलसीराम ने पास पडी लाठी लेकर बाघ पर जोरदार हमला कर दिया. इस हमले के बाद बाघ वहां से भाग गया. लेकिन अन्नपूर्णा की मृत्यु हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मूलद पुलिस समेत मेजर राष्ट्रपाल कातकर, धनराज नेवारे, वेदनाथ करंबे घटनास्थल पहुंचे. शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भेजा गया.
* 29 नागरिकों की मौत
चंद्रपुर जिले में वर्ष 2025 में अब तक कुल 29 नागरिकों की वन्य प्राणियों के हमले में मृत्यु हुई है. इसमें 27 बाघ के हमले में, 1 भालु और 1 हाथी के हमले में मृत्यु हुई है.





