सैंकडो कांग्रेसी महिलाओं का युवा स्वाभिमान में प्रवेश
विधायक रवि राणा ने किया स्वागत

अमरावती /दि.9 – मनपा चुनाव की सरगर्मीयां शुरू होते ही राजनीतिक दलों में आवक-जावक शुरू हो गई है. बडनेरा में सैंकडो कांग्रेस की महिलाओं ने युवा स्वाभिमान पार्टी में प्रवेश किया है. विधायक रवि राणा व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निलकंठ कात्रे ने नवप्रवेशित महिलाओं का स्वागत किया.
युवा स्वाभिमान में प्रवेश लेनेवाली प्रमुख कांग्रेस महिला पदाधिकारियों ने शिला नारंजे, भूमिका पहुरकर, दौकन्या माहुले, ममता गजभिये का समावेश रहा. मंच पर नंदेश अंबाडकर, संजय हिंगासपुरे व अजय देशवार उपस्थित थे. नवप्रवेशित महिलाओं को विधायक रवि राणा ने स्वागत कर उन्हेंं पार्टी के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया. इस अवसर पर शिला रमेश नारंजे (बडनेरा शहर कार्याध्यक्ष) भुमिका राजेश पहुरकर (बडनेरा शहर उपाध्यक्ष), देवकन्या अनिल माहुले (शहर संघटक), ममता गजभिये (शहर सहसंघटक) सहित अन्य महिलाओं को नियुक्तिंया दी गई. मिरा कात्रे, बडनेरा शहर महिला अध्यक्ष विजया घोडेस्वार, ज्योती बिसने, अमोल मिलखे, शुभम उंबरकर, रजनी डोंगरे, मोकाशे, राउत, वर्षा पकडे, उमा इंगले, सविता मते, एन.एन. गजभिये, उमा यादव, लक्ष्मी यादव, नलिनी गुल्हाणे, गिता नारनवरे, राजश्री शिरभाते, ज्योती गुल्हाणे, शालिनी तिजारे, ज्योती हजारे, माधुरी सुर्यकर, आशा मेटे, मंगला पहुरकर, गिता काले, सरिता चढोकार, किर्ती नारनवरे, शारदा वैद्य, प्रतिभा काले, सोनाली भोरे, शालिनी गुल्हाणे, योगिता कोहले, सुधीर लवणकर, दीपक जलतारे, मनोज ढवले, आनंद भोयर, राहुल काले, सरगम आदि उपस्थित थे.





