पिछा कर दो महिलाओं ने चुराए 50 हजार रुपए

स्टेट बैंक से ही रखी गई थी नजर

बेलोरा/दि.9 – बचत गट की महिला द्बारा स्टेट बैंक से 50 हजार रुपए निकाले तब बैंक में ही मौजूद दो महिलाओं ने उस महिला के ऑटो रिक्शा में बैठकर उसका पिछा करते हुए पर्स में से 50 हजार रुपए चुरा लिए. संबंधित महिला जब बेलोरा पहुंची तब उसे पैसे चोरी होने का पता चला.
वर्षा प्रवीण पावडे और उर्मिला प्रवीण ढवले नामक दो महिलाओं ने चांदूर बाजार के स्टेट बैंक से बचत गट के 50 हजार रुपए निकालकर अपने पर्स में रखे. तब बैंक में ही दो महिलाओं ने उन पर नजर रखी. जब वर्षा पावडे और उर्मिला ढवले घर जाने के लिए ऑटो में बैठी तब दोनों महिलाएं भी उस ऑटो में बैठ गई. ऑटो में भीड का फायदा उठाते हुए उन दोनों महिलाओं ने वर्षा पावडे का पर्स ब्लेड की सहायता से काटकर 50 हजार रुपए निकाल लिए और ऑटो चालक को ऑटो रोकने लगाया. दोनों महिलाओं ने निचे उतरकर वहां से पलायन कर लिया. ऑटो रिक्शा जब बेलोरा पहुंचा तब वर्षा पावडे ने ऑटो चालक को पैसे देने के लिए पर्स में हाथ डाला तब पैसे और मोबाईल गायब दिखाई दिए. उन्होंने तत्काल चांदूर बाजार थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. एपीआई भूषण भैसाने ने तत्काल मोबाईल का लोकेशन लिया तब आरोपी महिला मोर्शी रोड से भागी रहने का पता चला. उस मार्ग से पुलिस ने उनकी तलाश की तब कोलविहीर के पास खाली पर्स और मोबाईल मिला. लेकिन महिलाओं का सुराग नहीं लगा. विशेष यानी रैकी करनेवाली दोनों महिलाओं की संदेहास्पद गतिविधियां स्टेट बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

 

Back to top button