चाकू की नोंक पर नाबालिग युवती पर अत्याचार
मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार

अकोला/दि.9 – अकोला शहर के जुना शहर के डाबकी रोड परिसर में एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती पर अत्याचार की घटना सोमवार को दोपहर के समय घटित हुई. इस प्रकरण में डाबकी रोड पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अत्याचार का मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम तौहीद समीर बैद (24) है. वह फरार बताया जाता है.
पीडित युवती के रिश्तेदार दोपहर के समय बाहर गए थे. यहीं मौका देखकर आरोपी घर में घुस गया और चाकू का भय दिखाकर उस पर अत्याचार किया. उसी दौरान पीडिता का मुंह बोला भाई वहां से जा रहा था तब उसे चिखने की आवाज आयी. उसने घर में जाकर आरोपी को फटकारा तब उसे भी चाकू का भय दिखाया. युवक ने आसपास के लोगों को आवाज दी तब बैद वहां से भाग गया. पीडिता की मां घर लौटने के बाद उसने सारी हकीकत बताई.पश्चात डाबकी रोड थाने में मामला दर्ज किया गया.
* बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रामक
नाबालिग युवती पर अत्याचार की घटना घटित होने की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करों, पोक्सो समेत विविध धाराओं समेत मामला दर्ज करने की मांग उन्होंने की. इसके पूर्व भी रामदासपेठ थाना क्षेत्र में इस तरह का मामला घटित होने का दावा उन्होंने किया.





