बूचडखाना जा रहे 6 गोवंश को पुलिस ने दिया जीवनदान
वलगांव पुलिस की कामुंजा मार्ग पर कार्रवाई

* दो वाहनों समेत 4 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती /दि.9- वलगांव पुलिस के दल ने सोमवार 8 सितंबर की रात कामुंजा मार्ग के पुल पर दो टाटा एस वाहन को कब्जे में लेकर बूचडखाना ेकटाई के लिए जा रहे 6 गोवंश को मुक्त कर जीवनदान दिया. पुलिस ने दोनों वाहन समेत कुल 4 लाख रुपए का माल जब्त किया है. पुलिस ने दोनोें वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक वलगांव के सहायक निरीक्षक सचिन इंगले अपने दल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे तब उन्हें दो टाटा एस वाहन आते दिखाई दिए.दोनों वाहन रोककर उसकी तलाशी ली गई तब उसमें निर्दयता से 6 गोवंश बंधे हुए दिखाई दिए. दोनों वाहन चालकों से पूछताछ की गई तब उन्होंने यह गोवंश वलगांव के साबपुरा जाकीर कुरेशी की रहने की जानकारी दी. वाहन चालकों के पास गोवंश की खरीदी- बिक्री के कोई भी कागजपत्र नहीं थे. पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिए और गोवंश को गौरक्षण पहुंचाया गया. गिरफ्तार वाहन चालक के नाम वलगांव निवासी वाजीद खान खैरूल्ला खान (36) और एजाज खान शामद खान (27) है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बाद में रिहा कर दिया गया. आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.





