युवक की हत्या का प्रयास

गाडगेनगर थाना क्षेत्र के चीअर्स बार के पास की घटना

* हमलावर दोनों युवक फरार
अमरावती /दि.9- गाडगे नगर थाना क्षेत्र के चीअर्स बार के बाजू में विजय चायनीज के पास बैठे एक 27 वर्षीय युवक पर कोई कारण न रहते दो युवको ने कोयता और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में संबंधित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के बाद दोनों आरोपी युवक घटनास्थल से फरार हो गए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार 8 सितंबर की रात 11 बजे के दौरान जयसियाराम नगर निवासी अमित उज्वल मनोहर (27) नामक युवक अपने दोस्तों के साथ चीअर्स बार के बाजू में विजय चायनीज के पास बैठा था तब भारत उर्फ मक्खी अर्जुन घुगे और अभिजीत जाधव नामक युवक वहां पहुंचे. इस दोनों युवकों ने अमित के साथ विवाद कर कोयता और चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में अमित गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. गाडगे नगर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है. पीएआई राजपुत मामले की आगे जांच कर रहे है.

Back to top button