विधायक खोडके को शायद व्याकरण की समझ कम!

भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कसा तंज

* त्रुटीपूर्ण जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों के रद्द होने पर जताई खुशी
* संदेहित प्रमाणपत्रों के मामले में कार्रवाई करने की उठाई मांग
* अचानक ही अमरावती पहुंचकर गाडगे नगर पुलिस थाने को दी भेंट
* पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से भी मुलाकात कर की चर्चा
अमरावती /दि.9- अमरावती शहर सहित जिले में बाहर से आकर बसे बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं द्वारा स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी तरीके से विलंबित जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाए जाने का सतत आरोप लगानेवाले भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया आज अचानक ही अमरावती के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने इसी मुद्दे पर गाडगे नगर पुलिस थाने को भेंट देने के साथ ही शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से भी मुलाकात करते हुए चर्चा की. गाडगे नगर पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा के उपरांत बाहर निकलते समय पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने स्थानीय मीडिया कर्मियों से भी बात की और अमरावती मनपा क्षेत्र में अमरावती तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार के हस्ताक्षर से जारी विलंबित जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्रों को रद्द किए जाने के संदर्भ में की गई कार्रवाई पर संतोष भी जताया. इस समय जब पूर्व सांसद सोमैया से यह जानने का प्रयास किया गया कि, महायुति में ही शामिल रहनेवाली अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने आज सुबह ही प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, एक भी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र को रद्द नहीं होने दिया जाएगा, तो इस जवाब देते हुए भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि, संभवत: विधायक सुलभा खोडके को सरकारी पत्रों की भाषा से संबंधित व्याकरण की समझ नहीं है या फिर हम उनके कहे का व्याकरण नहीं समझ पा रहे. सोमैया के मुताबिक मनपा प्रशासन की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट लिखा हुआ है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में नायब तहसीलदार के हस्ताक्षर से जारी प्रमाणपत्रों को खारिज कर दिया गया है. ऐसे में अब रद्द नहीं होने देने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता.
* जिन्हें लव-जिहाद चलता है, उन्हें वोट-जिहाद भी चलता है
कुछ समय पहले ही अमरावती केकांग्रेस सांसद बलवंत वानखडे ने पत्रवार्ता लेते हुए आरोप लगाया था कि, भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा विलंबित जन्म प्रमाणपत्रों के मुद्दे को हवा देते हुए अमरावती शहर सहित जिले के वातावरण को खराब किया जा रहा है. जिसकी ओर ध्यान दिलाए जाने पर पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि, कांग्रेस सहित शिवसेना उबाठा व शरद पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट बैंक की राजनीति की जाती है. यही वजह है कि, वे लोग कभी भी लव-जिहाद जैसे मुद्दे को लेकर भी आवाज नहीं उठा पाते, तो ऐसे लोगों से वोट-जिहाद जैसे मुद्दे के खिलाफ बोलने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती.
* सभी संदेहित प्रमाणपत्र धारकों के खिलाफ हो कार्रवाई
इस समय स्थानीय मीडिया द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि, उन्होंने तमाम पुख्ता सबूतो के साथ त्रुटीपूर्ण व नियमबाह्य प्रमाणपत्रों के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी और उनके द्वारा दर्ज शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई होना अपेक्षित है. साथ ही किरीट सोमैया ने यह भी कहा कि, संदेहित प्रमाणपत्रों के आधार पर जिन-जिन लोगों ने किसी भी तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ लिया होगा, उनसे उस लाभ की भरपाई भी की जानी चाहिए. साथ ही किरीट सोमैया ने यह भी कहा कि, फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्रों के खिलाफ उनका संघर्ष आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा.

Back to top button