लालखडी में 14 चक्कों के ट्रक में पकडे 50 से अधिक गोवंश
पुलिस से बचने के लिए भागते समय ट्रक रास्ते में फंसा

* चालक गाडी छोडकर भागा, जेसीबी से फंसे ट्रक को निकाला बाहर
* ट्रक में निर्दयता से ठूंसे गोवंश को पहुंचाया गोरक्षण
* नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.9 – आज मंगलवार 9 सितंबर को दोपहर के समय मिली जानकारी के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस के दल ने लालखडी परिसर में एक 14 चक्के के ट्रक का पीछा कर उसे पकड लिया. इस ट्रक में निर्दयता से ठूसे हुए 50 से अधिक गोवंश को बाहर निकालकर गौरक्षण पहुंचा दिया गया. पुलिस को देखते ही ट्रक चालक तेज रफ्तार से गाडी दौडाता हुआ भागने का प्रयास कर रहा था. लेकिन ट्रक बीच रास्ते में फंस जाने के कारण चालक वाहन छोडकर भाग गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्बारा कार्रवाई शुरू थी.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट के थानेदार उरलागोंडावार को जानकारी मिली थी कि एमएच 34/ बीजी 3625 क्रमांक के 14 चक्कोवाले ट्रक में भारी संख्या में गोवंश को निर्दयता से ठूंसकर बूचडखाना कटाई के लिए ले जाया जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर नवनियुक्त डीबी स्क्वॉड के हेड कांस्टेबल पिंपले, जवान शेखर गायकवाड, प्रवींद्र, सफीक, कुणाल बरडे के दल ने लालखडी मार्ग पर पेट्रोलिंग शुरू की, तब पुलिस ने संबंधित ट्रक दिखाई देते ही उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन ट्रक चालक पुलिस को देखते ही गाडी तेज रफ्तार से दौडाने लगा. इस कारण पुलिस के दल ने उसका पिछा शुरू किया. ऐसे में ट्रक लालखडी मार्ग से गुजरते समय रिहायशी इलाके में फंस गया. अथक प्रयास के बावजूद फंसा हुआ ट्रक बाहर न निकलने से चालक ट्रक छोडकर भाग गया. तब पुलिस के दल ने वहां पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली तब उसमें 50 से अधिक गोवंश निर्दयता से बांधकर ठूंसे हुए दिखाई दिए. पुलिस ने नागरिकों की सहायता से सभी गोवंश को बाहर निकाला और गौरक्षण पहुंचाया. वहीं ट्रक को जब्त कर लिया. गाद में फंसे इस ट्रक को निकालने के लिए जेसीबी की सहायता ली गई. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई शुरू थी.





