मार्निंग वॉक करती महिला की दो लाख की चूडियां पार

* कॉलेज रोड की घटना
अमरावती / दि. 9- शहर और देहात में नकली पुलिस द्बारा महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से सोने के आभूषण लूटने की घटनाएं सतत बढ रही है. इसी कडी में आज सुबह कॉलेज रोड पर एक महिला से बदमाशों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर लूटपाट का डर बताकर 20 ग्राम सोने की दो चूडियां ठग ली. महिला के ध्यान में अपनी दो लाख की चूडियों की चोरी की बात ध्यान में आते ही उन्होंने हो हल्ला मचाया और गाडगे नगर थाने मेंं शिकायत दी.
शिकायत में महिला ने बताया कि वह सुबह की सैर पर निकली थी. कॉलेज रोड पर अचानक चार लोग उसके पास आए. उन्होंने खुद को पुुलिस वाला बताया. उनके साथ एक डमी भी था. उसने भी महिला को बताया कि उसने अपने गहने संभाल कर कागज की पुडिया में रख दिए हैं. वह भी अपनी सोने की दोनों चूडियां निकालकर कागज में लपेट लें. यह बताकर नकली पुलिस ने हाथ सफाई से महिला की चूडियों के स्थान पर नकली चूडियां थमा दी और चलते बने. पुलिस ने शिकायत मिलते ही उचक्कों की तलाश में नाकाबंदी की. आरोपियों का हुलिया लेकर छानबीन शुरू की है.
न केवल शहर अपितु ग्रामीण में भी बदमाश इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के लिए यह देखा जाए तो चुनौतीपूर्ण हो गया है. उसे जल्द से जल्द इन बदमाशों को पकडना होगा.

Back to top button