जिनका लेना देना नहीं, वे कर रहे दखलंदाजी
जिला परिषद के निर्माण और सिंचाई विभाग के ठेके

* सीईओ से ठेकेदारों ने की लिखित शिकायत
अमरावती/ दि. 9- जिला परिषद के सिंचाई और निर्माण विभाग की निविदा प्रक्रिया में जिनका कुछ लेना देना नहीं, ऐसे लोग बेजा हस्तक्षेप करने का आरोप पंजीबध्द ठेकेदारों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा को दी शिकायत में किया. यह शिकायत जिला परिषद के पंजीकृत ठेकेदार समीर पाटिल, गजानन भडके, राहुल राठी और आनंद पोलाड आदि ने दी है. शिकायत में साफ कहा गया कि जो लोग जिला परिषद के ठेेकेदार नहीं है. वही लोग यहां के विषयों में भारी हस्तक्षेप कर रहे हैं.
कहते हैं निविदा न भरें
उपरोक्त ठेकेदारों ने सीईओ को दिए पत्र में शिकायत दी कि जिला परिषद के विकास कामों के निविदा जारी होने पर जो ठेकेदार नहीं है, वहीं काफी दखलंदाजी कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर वे ठेकेदारों से कहते है कि काम की निविदा न भरें. यह काम मैं करता. मुझे लेना है. इस काम के लिए मेरी उपर बात हो गइर्र् है. निविदा भरने पर उसे वापस लेने के लिए कहा जाता है. इस प्रकार के मामले लगातार बढ रहे हैं.
दिन भर गायकवाड के पास डेरा
शिकायत के अनुसार यह लोग संबंधित विभाग के टेंडर क्लर्क और करारनामा लिखनेवाले सुरेंद्र गायकवाड ( ठेका पध्दति) के दिन भर बैठे रहते हैं. उनका निविदा प्रक्रिया में कोई संबंध नहीं है. सीईओ को दिए पत्र में कहा गया कि वे खुद चाहे तो सीसीटीवी खंगालकर देख सकती है. कार्यकारी अभियंता को इस प्रकार निविदा में होनेवाले गैर प्रकार बंद करने के निर्देश देने और केवल अधिकृत जिला परिषद ठेकेदार को ही सिंचाई बांधकाम, लेखा विभाग में एन्ट्री देने का अनुरोध उक्त पत्र में जिला परिषदके पंजीकृत ठेेकेदारों समीर पाटिल, गजानन भडके, राहुल राठी, आनंद पोलाड ने किया है. यह भी कहा गया है कि उनके पत्र पर कार्यवाही न हुई तो सरकार के पास मामले की शिकायत की जायेगी.





