अमरावती मनपा को स्वच्छ वायु में फर्स्ट रैंक
केन्द्रीय मंत्री यादव के हस्ते आयुक्त सौम्या शर्मा का सम्मान

* 75 लाख कैश और शानदार ट्रॉफी प्रदान
अमरावती/ दि. 9- अमरावती महानगरपालिका को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वे ने सबसे शुध्द वातावरण में पर्यावरण और वन मंत्रालय का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक का आज केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के हस्ते राजधानी दिल्ली में शानदार ट्रॉफी और 75 लाख की राशि प्रदान की गई.
अमरावती महापालिका ने कैटेगरी दो में यह अवार्ड प्राप्त किया है. देश की 3 से 10 लाख की आबादी की महापालिका में अमरावती राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में सर्वश्रेष्ठ नगरी सिध्द हुई है और प्रथम क्रमांक प्राप्त करते हुए 75 लाख का रिवार्ड हासिल किया है. महापालिका की संपूर्ण टीम को इस उपलक्ष्य बधाई का वर्षाव हो रहा है. अमरावती महापालिका के सभी अधिकारी और कर्मचारी दिल्ली में मनपा की प्रमुख सौम्या शर्मा चांडक के सम्मान पर बडे प्रसन्न हो गये हैं. एक दूसरे को बधाई दे रहेहैं प्रत्येक अमरावतीवासी की उपलब्धि- सौम्या शर्मा
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने केन्द्र सरकार से प्राप्त प्रथम पुरस्कार पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए इसे संपूर्ण शहर का गौरव बताया और कहा कि यह केवल मनपा की नहीं तो समस्त अमरावतीवासियों की सामूहिक उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में अमरावती देश में पहले नंबर पर रहा तो इसका श्रेय स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों, अभियंता, पर्यावरण विशेषज्ञ और प्रत्येक नागरिक को जाता है. सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि यह पुरस्कार और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा. भविष्य में पर्यावरण पूरक नीतियां मजबूती से क्रियान्वित करने का हमारा संकल्प है. अमरावती को देश में एक हरित तथा स्वच्छ शहर के रूप में पहचान दिलाने हम सभी कटिबध्द है. उन्होंने बताया कि स्वच्छ आवोहवा के लिए महापालिका ने विविध उपक्रम क्रियान्वित किए. धूल पर नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, जागरूकता अभियान और हरियाली बढाना.





