प्रभाग रचना पर पांचवीं आपत्ति दर्ज

प्रभाग 21 की रचना पर नांदुरकर को आक्षेप

अमरावती/ दि. 9- महापालिका की गत सप्ताह जारी प्रारूप प्रभाग रचना पर आपत्ति दर्ज करने का समय भले ही अगला सोमवार 15 सितंबर है. अब तक 5 आपत्तियां अलग- अलग प्रभागों के लिए दर्ज हो चुकी है. आज नेमाणी गोदाम प्रभाग 21 की प्रस्तावित प्रभाग रचना पर सुरेश नांदुरकर ने आक्षेप लिया है. उन्होंने मनपा चुनाव विभाग के पास अपना एतराज दर्ज करवाया है.
महापालिका द्बारा घोषित प्रारूप प्रभाग रचना पर अब तक पांच आपत्तियां दर्ज हो चुकी है. जिसमें प्रभाग 11 के लिए अजय गोंडाणे, प्रभाग 5 के लिए धीरज हिवसे, प्रभाग 6 के लिए हमीद शद्दा और प्रभाग 13 के लिए तुषार वानखडे ने शिकायत दी है. सभी की आपत्तियों पर निर्धारित अवधि पश्चात कलेक्टर सुनवाई करेंगे. कलेक्टर भी जिला चुनाव अधिकारी होते हैं.

Back to top button