नवरात्र से पूर्व अंबापेठ प्रभाग के रास्तो की मरम्मत करें

हिंदु क्रांती सेना की मांग, मनपा को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.10 – अंबापेठ प्रभाग के रास्तो की मरम्मत नवरात्र से पूर्व करे ऐसी मांग हिंदु क्राती सेना के प्रदेशाध्यक्ष हेंमत मालवीय द्वारा कि गई हैं. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन मनापा अधिकारी महेश देशमुख को सौंपा.
निवेदन में कहां गया की अंबापेठ प्रभाग परिसर में विदर्भ की कुलस्वामिनी माता अंबादेवी व माता एकवीरा देवी का मंदिर हैं. दोनों ही मंदिर परिसर में नवरात्र उत्सव धुम धाम से मनाया जाता हैं. नवरात्र के दौरान यहां केवल शहर से नही बल्कि अन्य जिलों से भी भाविक दर्शन करने के लिए आते हैं. उन्हेें यातायात की समस्यायों के साथ सडक के गड्डो से गुजरना न पडे वहीं अंबापेठ प्रभाग के मुधोलकर पेठ, बालाजी प्लॉट, चुना भट्टी, जनार्दन पेठ में रहने वाले लोांगो के लिए गोैरवक्षण चौक से राजापेठ मार्ग पर प्रमुख रास्ता बन चुका हैं. यह रास्ता पुरी तरह क्षतिग्रस्त है.
इस रास्ते से अब राजकमल हमालपुरा उडानपुल बंद होने से यातायात भी बडा हैं. जिसमें अब इस मार्ग की दुरूस्ती करना बेहद जरूरी हो चुका हैं. इस मार्ग पर अब 12 से 15 बडे अस्पताल भी बन चुके हैं. उनके वाहन भी इसी मार्ग से गड्डो को बचाते हुए गुजरते हैं. साथ ही इस मार्ग पर विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबादेवी व एकवीरा देवी का मंदिर भी हैं. यहां आगामी नवरात्र में भाविकों की भीड उमडेगी. जिसमें नवरात्र के पूर्व रास्तोे की मरम्मत की जाए ऐसी मांग निवदेन द्वारा की गई हैं.

Back to top button