मनपा के कर्मचारी दो माह से वेतन से वंचित
गौरी-गणपति भी आर्थिक दुविधा में निपटा

* समस्या की तरफ प्रशासन की अनदेखी
अमरावती /दि.10 – मनपा के कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. इस आर्थिक परेशानी में उन्हें गौर-गणपति का उत्सव मनाना पडा. अन्य शासकीय कर्मचारियों को गणेशोत्सव के एक दिन पूर्व वेतन दिया गया. लेकिन आस्थापना के मनपा कर्मचारियों को वेतन ही नहीं मिला है. उनका जुलाई माह का वेतन अभी भी नहीं मिला है इस कारण मनपा कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है.
आज अथवा कल वेतन होगा ऐसा कोई बातात है. इस आशा पर एक-एक दिन निकालना शुरू है, ऐसी प्रतिक्रिया मनपा कर्मचारियों ने दी. मनपा कर्मचारियों को वेतन देने के लिए राज्य शासन द्बारा सहायक अनुदान दिया जाता है. लेकिन वित्त मंत्रालय द्बारा टालमटोल शुरू रहने से तथा मनपा की स्थिति दयनीय रहने से अब तक मनपा कर्मचारियों को दो माह का वेतन नहीं मिला है. मनपा कर्मचारी राज्यस्तरीय समिति ने इस बाबत मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पास शिकायत की है. अमरावती समेत राज्य के सैंकडो मनपा कर्मचारियों का वेतन न होने से त्यौहारों के दिनों में उन्होंने एक-एक दिन आगे बढाने पड रहे है. इस कारण तत्काल वेतन देने की मांग समिति द्बारा की गई है. पितृपक्ष , नवरात्रोत्सव और दशहरा जैसे त्यौहारों को अच्छी तरह मनाने के लिए वेतन मिलना आवश्यक है, ऐसा समिति का कहना है.





