सेवानिवृत्त कर्मचारी ने फांसी लगाई
तिवसा शहर की घटना

तिवसा/दि.10 – नगर पंचायत से सेवानिवृत्त हुए एक 64 वर्षीय कर्मचारी ने सोमवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार को सुबह यह घटना उजागर हुई. मृतक का नाम तिवसा निवासी बाबुराव महादेवराव मकेश्वर है.
पिछले पांच सालों से छुट्टी का नकदीकरण न होने और वेतन निर्धारण न होने के कारण बाबुराव मकेश्वर आर्थिक परेशानी में था. इसी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया रहने की चर्चा है. उसकी आत्महत्या के लिए नगरपंचायत प्रशासन ही जिम्मेदार रहने का आरोप उसकी पत्नी लता मकेश्वर ने किया है. अपने अधिकार के अवकाश और वेतन के निर्धारण से होनेवाली आय के लिए वे पिछले 5 साल से नगर पंचायत के चक्कर काट रहे थे, ऐसा लता मकेश्वर ने कहा है. लेकिन नगर पंचायत प्रशासन द्बारा उन्हें सहयोग न किए जाने से यह नौबत आयी, ऐसा उनका कहना है. वर्ष 2019 में वॉल्वमैन के रूप में सेवानिवृत्त हुए बाबुराव मकेश्वर ने ग्रामपंचायत कार्यकाल से 100 रुपए के दैनिक रोजनदारी पर काम किया है. कोरोना काल में भी उन्होंने एक साल तक बिना वेतन के काम किया और ग्रामवासियों को समय पर पानी मिलने का ध्यान रखा, ऐसा भी उसकी पत्नी ने कहा. पिछले कुछ दिनों से वे परेशान थे. सोमवार की रात उन्होंने घर के हॉल में आकर खिडकी को दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. मंगलवार की सुबह यह घटना उजागर हुई. इस घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने पंचनामा कर आकस्मिक घटना दर्ज की है. थानेदार गोपाल उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस आगे जांच कर रही है.
* जन्म तारिख बाबत दो अलग-अलग रिकॉर्ड
तत्कालीन मुख्याधिकारी व कार्यालय अधीक्षक की रिपोर्ट के मुताबिक मकेश्वर की के जन्म बाबत दो अलग-अलग रिकॉर्ड है. इस कारण उनकी जन्म तिथि में अंतर निर्माण हुआ है. वरिष्ठ अधिकारी ने उनके नाम 40 हजार रुपए की वसूली निकाली है.
– शिवदास मुसले, मुख्याधिकारी,
नगर पंचायत तिवसा.





