फर्जी नौकरी के लिए सिधे मंत्रालय के कक्ष में मुलाकात

9.50 लाख रुपए का चुना, एक आरोपी गिरफ्तार

* महिला समेत तीन लोग फरार
मुंबई/दि.10 – सिधे मंत्रालय के कक्ष में ही फर्जी नौकरी के लिए मुलाकात लेने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. कनिष्ठ लिपीक पद की नौकरी देने के नाम पर 7 आरोपियों ने एक युवक के साथ 9 लाख 55 हजार रुपए की जालसाजी की. इस प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एक महिला सहित तीन लोग फरार है.
नागपुर के जरीपटका निवासी राहुल तायडे को उसके दोस्त लॉरेन्स हेनरी (45) ने मंत्रालय में नोकरी का आश्वासन दिया. इसके लिए उसने विविध चरणों में 9 लाख 55 हजार रुपए लिए. आरोपियों ने सिधे मंत्रालय के शिल्पा उदापुरे नामक नेमप्लेट लगे कक्ष में तायडे की मुलाकात भी ली.

* 2019 से टालमटोल
आरोपियों ने 2019 में पैसे लिए लेकिन राहुल तायडे को नियुक्ति पत्र नहीं दिया. अनेक प्रयास करने के बाद मंत्रालय प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिया. लेकिन काफी दिन बितने के बावजूद नौकरी नहीं मिली. अपने साथ धोखाधडी होने का पता चलते ही राहुल तायडे ने हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने गत सप्ताह आरोपी लॉरेन्स हेनरी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकरण में शिल्पा उदापुरे, वसंतकुमार उदापुरे, विजय पाटणकर, नितीन साठे, सचिन डोलस व बाबर नाम का सिपाही अभी भी फरार है. पूरे मामले की जानकारी ठगे गए राहुल तायडे ने दी.

Back to top button