सिक्को से बनी बाप्पा की मूर्ति कालीमाता संस्थान में स्थापित
पीठाधिश शक्ति महाराज ने किया पूजन

अमरावती/दि.10 – विलास नगर स्थित बाल सहयोंग गणेशोत्सव मंडल द्वारा हर साल गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न उपक्रमों का आयोजन कर गणेशोत्सव मनाया जाता हैं. इस साल गणेश मंडल के 20 वें वर्धापन दिवस पर खासतौर पर सिक्को व नोटो से बनी गणपति बाप्पा की आकर्षक प्रतिमा स्थापीत की गई थी. गणेशोत्सव के दौरान पुरे 10 दिन तक प्रतिमा की पुजा-अर्चना भक्ति भाव के साथ कि गई और सोमवार को गणपति बाप्पा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. भारतीय चलन से बनी इस प्रतिमा को कालीमाता संस्थान को भेंट कर दी गई. मंदिर संस्थान के पीठाधिश्वर शक्ति महाराज ने विधिवत प्रतिमा का पूजन कर बाप्पा की प्रतिमा को मंदिर में स्थापीत किया.
बता दे की विगत 19 सालो से विलास नगर गल्ली नं.1 में बाल सहयोग गणेश मंडल द्वारा बाप्पा कि स्थापना की जा रही हेै. इस वर्ष भी धुमधाम के साथ बाप्पा की स्थापना कि गई.10 दिनो तक विविध उपक्रम, स्पर्धा, व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया. इस वर्ष मंडल के 20 वें वर्धापन दिवस पर खासतौर पर मंडल के कार्यकर्ता सचिन करेसिया द्वारा नोट व सिक्को से आकर्षक गणपति बाप्पा की मूर्ति साकार की गई थी. इस मूर्ति का दर्शन करने हजारो गणेश भक्त मंडल के पंडाल में पहुंचे थे. यह मूर्ति सोशल मिडिया पर भी चर्चा में रही
गणेशोत्सव के दौरान बाल सहयोग गणेशोत्सव मंडल के पंडाल को विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा आदि मान्यवरों ने भेंट देकर बाप्पा के दर्शन का लाभ लिया. सोमवार को गाजे-बाजे के साथ बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई और बाप्पा की भारतीय चलन से निर्मीत मूर्ति कालीमाता संस्थान को भेंट दी गई. बाप्पा कि मूर्ति की रोजाना पुजा-अर्चना हों इस उदेश्य से पदाधिकारियो ने मूर्ति कालीमाता संस्थान को भेंट दी. कालीमता मंदिर के पीठाधिश शक्ति महाराज ने बाप्पा की मूर्ति का पूजन कर मंदिर में स्थापना की. इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा परिसर के नागारिक उपस्थित थें.





