राहुल गांधी के समर्थन में युवाओं ने किए हस्ताक्षर

वोट चोर गद्दी छोड’ के नारों से गूंजा परिसर

* अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस का अनोखा उपक्रम
अमरावती / दि. 10 वर्तमान सत्ताधारियों के संविधान विरोधी कामकाज के विरोध में युवक कांग्रेस द्बारा ‘वोट चोर गद्दी छोड’ जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय के सामने लिए गये अभियान में युवाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लेते हुए इस अभियान को सफल बनाया. स्थानीय इर्विन चौक स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय के सामने लिए गये अभियान में सैकडों छात्र व युवाओं ने उत्स्फुर्त सहभाग दर्ज कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर कर लोकतंत्र की नींव मजबूत करने और जनादेश का अपमान करने वाले सत्ताधारियों के खिलाफ ठोस भूमिका निभाई.
जनता के वोटों का अनादर कर सत्ता में बैठी सरकार के विरोध में युवकों का संघर्ष जारी है. इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोकतंत्र की असली ताकत प्रदर्शित की जा रही है. विद्यार्थियों का बढता प्रतिसाद देखते हुए युवक कांग्रेस का यह अभियान आनेवाले दिनों में शहर के महाविद्यालयो, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जाएगा. ऐसा अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख ने कहा. इस अवसर पर प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रवक्ता एवं जिला युवक कांग्रेस प्रभारी कपिल ढोके, युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष नीलेश गुहे, उपाध्यक्ष अनिकेत ढेंगले, नितिन काले, पंकज मांडले, स्वप्निल साव, अक्षय साबले, संकेत साहू, आकाश गेडाम, आकाश धुराटकर धनंजय बोबडे, अंकुश टोपले, मोहित भेंडेे, एड. अफरोज पठान, शुभम बांबल, शुभम हिवसे, चैतन्य गायकवाड, श्रेयस धर्माले, संकेत भेंडे, केदार भेंडे, कृणाल गावंडे, सौरभ तायडे, प्रियल मोहोड, सूरज खैरे, अनिकेत क्षीरसागर, प्रथमेश गावंडे, अविनाश भोसले, साहिल वानरे, निशांत पवार, शिवानंद भोंगाडे तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसके अलावा महाविद्यालयीन छात्र शंतनु मोरे, चैतन्य सरोदे, अमन घाणीवाले, दानिश खान, तनवीर शेख, चिन्मय बोचे, कैवल्य जोत, कुणाल लव्हाले, केतन खंडारे, अभिषेक गावंडे, ईश्वर शेंडे, अर्शद घाणीवाले बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button