फ्लैट में सेंधमारी करनेवाले को दबोचा
गाडगे नगर डीबी पथक की कार्रवाई

अमरावती /दि.10 – गाडगे नगर डीबी पथक ने फ्लैट से मोबाईल सहित हजारों का माल चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. उससे चोरी किया माल जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार पलाश लाईन निवासी पवन राजू सोनोने (26) ने गाडगेे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी थी कि उनकी मोबाईल रिपेरिंग की दुकान है. ऐसे में रिपेरिंग के कुछ मोबाईल उनके फ्लैट में भी रखे थे. इस फ्लैट को आरोपी ने निशाना बनाकर वहां से वीवो, वी 3 कंपनी का मोबाईल जिसकी कीमत 25 हजार, कस्टमर का सैमसंग ए 33 जिसकी कीमत 20 हजारृ, ओला कंपनी का सेटअप बॉक्स ऐसा कुल 75 हजार 500 रुपए का माल चुराया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकडा व उससे चोरी गया माल बरामद किया. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, डीसीपी गणेेश शिंदे, सहायक आयुक्त शिवाजीराव बचाटे के आदेशानुसार गाडगे नगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल वर, क्राईम ब्रांच के विजया पंधरे के मार्गदर्शन में डीबी पथक के मार्गदर्शन में डीबी पथक प्रमुख सहायक निरीक्षक मनोजकुमार मानकर, उपनिरीक्षक आशीष दौड, प्रकाश मिसाल, आशीष ठाकरे, नितिन कामडी, मंगेश मुलनकर,धनराज कुमरे ने कार्रवाई में सहभाग लिया.





