चांदूर के पेट्रोल पंप संचालक को लुटनेवाले दो धरे गए, दो फरार

घटना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

* पेट्रोल पंप का कर्मचारी ही निकला ‘टीप’ देनेवाला
अमरावती /दि.10- चांदूर रेलवे के अग्रवाल पेट्रोल पंप के संचालक को घर लौटते समय तीन नकाबपोश दुपहिया सवारों ने लूट लिया था. इस प्रकरण में 12 घंटे के भीतर चांदूर रेलवे पुलिस के दल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. जबकि दो आरोपी फरार बताए जाते है. लूटेरों को ‘टीप’ देनेवाला पेट्रोल पंप का कर्मचारी ही निकलने से व्यापारियों में हडकंप मच गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम तलेगांव शामजीपंत निवासी शुभम गोपाल पवार (22) और चांदूर रेलवे निवासी रोशन उर्फ राम रविंद्र चव्हाण (18) हैं.
उल्लेखनिय है कि चांदूर रेलवे शहर के जिजामाता कॉलोनी निवासी चंपालाल नतमलजी अग्रवाल (75) सोमवार 8 सितंबर की रात नया बस स्टैंड के पास स्थित अपने अग्र्रवाल सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप और मांजरखेड से अमरावती रोड स्थित पेट्रोल पंप में जमा हुई 2 लाख 81 हजार 298 रुपए की नकद रकम लेकर कार से घर लौट रहे थे तब घर के पास का रोकते ही मोटर साईकिल पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने चंपालाल अग्रवाल से धक्कामुक्की कर उनके हाथ की पैसों से भरी बैग झपट ली और फरार हो गए थे. मामले की शिकायत चांदूर रेलवे थाने मेें दर्ज होने के बाद चांदूर रेलवे व अपराध शाखा पुलिस के दल ने संयुक्त रूप से जांच करते हुए चांदूर रेलवे के अग्रवाल पेट्रोल पंप पर काम करनेवाले रोशन उर्फ राम रविंद्र चव्हाण को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने जानकारी दी की आरोपी शुभम पवार को उसने पेट्रोल पंप मालिक रात के समय पैसे कब और किस तरह लेकर जाते है यह बताया था. शुभम पवार अपने दो साथियों के साथ 8 सितंबर को चांदूर पहुंच गया था. रोशन चव्हाण ने अपने मालिक रात को पेट्रोल पंप से पैसे लेकर रवाना होने की जानकारी दी. तब आरोपियों ने उनका पिछा किया और घर के पास से 2 लाख 81 हजार 298 रुपए लूटकर भाग गए. पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए है, दो अन्य फरार है. यह कार्रवाई चांदूर के थानेदार अजय आकरे, अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक शरद आहेर, उपनिरीक्षक रोहित कुदले, नितेश आझडे, नंदलाल लिंगोट, जवान शिवाजी घुगे, प्रवीण मेश्राम, योगेश नेवारे, प्रशांत ढोके, रविंद्र भुताडे, सागर पाचपोर, मुलचंद भांबुरकर, अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, दिनेश कनोजिया, सचिन मसांगे, सागर धापड ने की है.

Back to top button