संघ मुख्यालय उडाने की साजिश

कडी की गई सुरक्षा

* स्लीपर सेल की हिट लिस्ट में
* नागपुर से मुुंबई तक अलर्ट
नागपुर/ दि. 10- नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय और हेडगेवार स्मृति मंदिर को जैश ए मोहम्मद के स्लीपर सेल द्बारा निशाना बनाए जाने के खुलासे के बाद यहां सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मची है. मंगलवार शाम से ही सुरक्षा की समीक्षा करते हुए संवेदनशील भागों में पुलिस और एसआरपी की गश्त बढाई गई है. रिपोर्ट के अनुसार मुंबई औ दिल्ली के भी कुछ महत्वपूर्ण ठिकाने स्लीपर सेल के टारगेट होने का खुलासा गुप्तचर एजेंसियों की रिपोर्ट से हुआ है.
गुप्तचर एजेंसियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों को अलर्ट दिया. जिसके बाद नागपुर में आनेवाले सभी रास्तों पर कडी चेकिंग की जा रही है. विशेषकर मध्यप्रदेश की सीमा पर तगडी निगरानी शुरू की गई है. 10 अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मई में किए गये ऑपरेशन सिंदूर से जैश ए मोहम्मद के ठिकाने तबाह कर दिए गये थे. जिससे जैश ने अब कुछ माह बाद अपने स्लीपर सेल एक्टीव किए है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए और नागपुर पुलिस ने इन सेल के एक्टीव होने की सूचना के बाद संघ मुख्यालय तथा स्मृति मंदिर की सुरक्षा बढा दी है.
महल स्थित संघ मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि रेशीम बाग में पहले ही अनेक स्तरों की उच्च सुरक्षा व्यवस्था तैनात है. उसकी एनएसजी कमांडों सहित ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. उसी प्रकार एआई से संचालित चेहरा पहचान से ही प्रवेश दिया जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार गत 14 अगस्त को बिहार में पकडे गये जैश मोहम्मद के स्लीपर नेटवर्क के संदेश से सांस्कृतिक सिंबॉल कर हमले कर देशव्यापी अशांति फैलाने का षडयंत्र उजागर हुआ है. तब से ही गुप्तचर विभाग अलर्ट है. उनका दावा है कि स्लीपर सेल के तीन मुख्य ऑपरेटिव को कराची में ट्रेनिंग देकर बिहार नेपाल की सीमा से भारत में घुसाया गया है. वे आयईडी और आत्मघाती हमलावरों अर्थात सुसाइड बॉबर से हमले करने की फिराक में हैं. गुप्तचर और सुरक्षा एजेंसिया हर मौके पर अलर्ट है. नागपुर से लेकर मुंबई तक चुनिंदा ठिकानों पर सुरक्षा प्रबंध बढा दिए गये हैं.

Back to top button