सावधान: पुलिस कभी आभूषण उतारने नहीं कहती
तीन दिन में शहर व जिले में पांच फर्जी पुलिस के लूटपाट की घटना

* शहर व ग्रामीण अपराध शाखा कर रही मामले की जांच
* लूटेरे ईरानी गैंग के सदस्य रहने की जानकारी
अमरावती/दि.10 – त्यौहारोें के इस मौसम में बाजारों में खरीददारों की भीड लगी रहती है. ऐसे में फर्जी पुलिस का शहर समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आतंक मच गया है. शहर और जिले में अब तक इस तरह की पांच घटनाएं घटित हुई है. इस कारण पुलिस ने नागरिकों को और विशेषकर महिलाओं को सूचित किया है कि पुलिस कभी किसी को बीच रास्ते पर रोककर अपने आभूषण उतारकर रखने के लिए नहीं कहती. फर्जी पुलिस का यह गिरोह ईरानी रहने का संदेह पुलिस को है. इस कारण शहर और ग्रामीण अपराध शाखा इन बदमाशों की संयुक्त रूप से तलाश कर रही है. पुलिस प्रशासन ने नागरिकों को सतर्कता बरतने का आवाहन किया है.
अमरावती शहर में मंगलवार 9 सितंबर को मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला को लूट लिया था. इस महिला को बदमाशों ने पुलिस कर्मी बताकर लूटपाट का डर बताते हुए उसके पास से 20 ग्राम की दो चुडियां ऐठ ली. इसी तरह राजापेठ थाना क्षेत्र के डफले हॉस्पिटल के पास एक 74 वर्षीय महिला को भी बदमाशों ने अपना परिचय पुलिस रहने का बताकर 1 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के सोने के आभूषण लूट लिए. इसी तरह तलेगांव दशासर, वरूड थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की घटनाएं घटित हुई. अमरावती शहर में तीन और ग्रामीण क्षेत्र में 2 घटनाएं घटित होने से ईरानी गैंग फिर से जिले में सक्रिय होने का अनुमान पुलिस ने लगाया है. अमरावती शहर में इस तरह की घटना होने के बाद उसी दिन वरूड थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना घटित हुई. इस कारण सभी स्थानों पर लूटेरे एक ही रहने की संभावना व्यक्त की गई है. उस दिशा में शहर व ग्रामीण अपराध शाखा जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पुलिस कभी किसी महिला को बीच रास्ते में रोककर अपने जेवर उतारने के लिए नहीं कहती. इस कारण नागरिकों ने सतर्क रहना चाहिए.
* बाहर निकलते समय आभूषण न पहने
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में हो रही ठगी की इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नागरिकोंं को आगाह किया है कि मॉर्निंग वॉक अथवा बाजार में काम से जाते समय आभूषण न पहने. इसके बावजूद यदि कही ऐसी घटना घटित होती है तो जोरो से चिल्लाएं. पुरूष वर्ग अपने घर की महिलाओं को घटनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें.
* करें डायल 112 पर कॉल
किसी भी नागरिक को बाहर कही भी कोई पुलिस रहने का दिखावा कर रोकता दिखाई देता है अथवा धमकाकर पहने हुए सोने केे आभूषण निकालकर रखने कहता है तो तत्काल डायल 112 पर कॉल कर इस बाबत जानकारी देने का आवाहन भी पुलिस प्रशासन ने किया है.





