गणेश विसर्जन रैली के दौरान चाकूबाजी

तीन युवकों ने एक युवक को चाकू मारकर किया घायल

* विसर्जन जुलूस दौरान दो मंडलो के युवकों के बीच हुआ था झगडा
* हमालपुरा में करण बार के पास हुई घटना, पूरे परिसर में हडकंप
* आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सडक पर उतरे परिसरवासी
* करण बार के पास लगा तगडा पुलिस बंदोबस्त
अमरावती/दि.10 – कल 9 सितंबर को रात करीब 10 बजे के आसपास हमालपुरा में करण बार के पास वीर तानाजी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की गणेश विसर्जन रैली के दौरान रैली में शामिल कुछ युवकों के साथ अचानक ही एक अन्य गणेशोत्सव मंडल से वास्ता रखनेवाले तीन युवक से भिड गए. साथ ही इस समय वीर तानाजी गणेश मंडल की रैली में शामिल संकेत संदीप जगताप नामक युवक को बालवीर मंडल से वास्ता रखनेवाले तीन युवकों ने चाकू से सपासप वार करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से भाग गए. पश्चात परिसरवासियों ने बुरी तरह घायल संकेत जगताप को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही इसकी शिकायत राजापेठ पुलिस को दी गई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 109, 115 (2) व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. इसी बीच संकेत जगताप के परिजनों सहित हमालपुरा परिसर निवासी कई लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आज सुबह अचानक ही करण बार के सामने सडक पर बैठकर आंदोलन करना शुरु किया. इसके चलते परिसर में अच्छा-खासा तनाव व्याप्त हो गया था. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में तगडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया. साथ ही पुलिस ने सभी लोगों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर सडक से हटाया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बिती रात करीब 10 बजे के आसपास वीर तानाजी गणेशोत्सव मंडल की विसर्जन रैली हमालपुरा स्थित करण बार के पास से शुरु हुई थी. जिसमें संकेत जगताप अपने दोस्त कृणाल नलवाडे के साथ शामिल हुआ था. इस रैली में संकेत जगताप के घर परिवार व मोहल्ले के लोग भी शामिल थे. वीर तानाजी मंडल की रैली करण बार से शुरु होकर गुप्ता स्टील अलमारी की दुकान की तरफ आगे बढी. उस समय संकेत व कृणाल सहित वीर तानाजी मंडल के अन्य सभी सदस्य गुलाल उडाते हुए नाच रहे थे, तभी बालवीर गणेशोत्सव मंडल के सोनू आगाशे, पप्पू उर्फ प्रफुल कुबडे व सूरज मोटे भी वहां पहुंचे और उन्होंने संकेत जगताप व कृणाल नलवाडे के साथ किसी बात को लेकर झगडा करना शुरु किया. साथ ही संकेत की लातघूसों से पिटाई करनी शुरु की. यह देखते ही संकेत को बचाने के लिए कृणाल नलवाडे आगे आया तो तिनों आरोपियों ने उस पर भी हमला करने का प्रयास किया, तो कृणाल नलवाडे वहां से पीछे हट गया, तभी सोनू आगाशे ने चाकू निकालकर संकेत को जान से मार देने के इरादे से उसके पेट, कमर व छाती के बिचोबिच चाकू के घाव मारे. इस समय विसर्जन रैली में शामिल महिलाओं द्वारा इस वारदात को देखकर चीखपुकार मचाए जाते ही तीनों आरोपी मौके से भाग निकले. पश्चात परिसरवासियों ने इस हमले में बुरी तरह घायल संकेत जगताप को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही इसकी जानकारी तुरंत ही राजापेठ पुलिस को दी गई. जिसके बाद राजापेठ पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इसी बीच आज सुबह तीनों आरोपियों को त्वरीत गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए जगताप परिवार के सदस्यों सहित करण बार के निकट हमालपुरा में रहनेवाले लोगों ने करण बार के सामनेवाली सडक पर ठिया आंदोलन करना शुरु कर दिया. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही शहर पुलिस ने तुरंत ही मौके पर आरसीपी व क्यूआरटी पथकों को भेजा. साथ ही इस समय पुलिस अधिकारियों ने सडक पर ठिया आंदोलन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और उन्हें आरोपियों को जल्द पकडने का आश्वासन देते हुए सडक से हटने पर राजी किया.

Back to top button