बारह ज्योतिर्लिंग के लिए प्रख्यात है वाठोडा शुक्लेश्वर

शिवालय में हर सोमवार उमडती है श्रध्दालुओं की भीड

* मंदिर को चारों ओर मीनार व आकर्षक गुंबद
अमरावती /दि.11 – बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाने वाले शिवालय के चलते जिले के वाठोडा शुक्लेश्वर गांव को विदर्भ की काशी के तौर पर एक नई पहचान मिली है. जिला मुख्यालय से सटे भातकुली तहसील में स्थित वाठोडा शुक्लेश्वर के शिवालय में देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित बारह ज्योतिर्लिंगो के दर्शन होना संभव है. जिसके चलते प्रत्येक सोमवार को वाठोडा शुक्लेश्वर गांव स्थित शिवालय में भाविक श्रध्दालुओं की अच्छी खासी भीड रहती है. वाठोडा शुक्लेश्वर मंदिर के शिखर पर मराठाशाही का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. चारों ओर मीनार और गुंबद के साथ मंदिर की रचना की गई है. मंदिर में एक छोटा सभा मंडप है और मुख्य गर्भगृह में भगवान शंकर का बडा विग्रह यानि शिवलिंग है. इस मंदिर को लेकर कई दंत कथाएं भी है और मंदिर परिसर में बारह ज्योतिर्लिंग रहने केे चलते इस मंदिर व गांव को विदर्भ की काशी के तौर पर पहचाना जाता है. वाठोडा शुक्लेश्वर में मुख्य शिवलिंग सहित पित्तेश्वर व कृष्णेश्वर जैसे स्थान भी है. अनुमान है कि, इस मंदिर का निर्माण बारहवीं शताब्दी में किया गया होगा. साथ ही बहामनी व गोंड राजाओंं की सत्ता रहते समय इस मंदिर का नूतनीकरण किया गया होगा, ऐसी संभावना मूर्तिशास्त्र के अभ्यासक राहुल पंडित व राहुल वाठोडकर द्बारा जताई गई है.

* भव्य मंदिर का आकर्षण
शुक्लेश्वर मंदिर में दर्शन करने के उपरांत परिसर के पुरातन शिवालय में बारह ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति का दर्शन होता है. शुक्लेश्वर मंदिर के ठीक सामने भव्य नंदी विराजमान है. जिन्हे देखते समय लगता है, मानों वे किसी अलग ही दिशा में देख रहे है. इस नंदी के दो सींगों के बीच से शुक्लेश्वर शिवलिंग का दर्शन होता है. साथ ही मंदिर के तलघर में 3 से 4 शतक पुरानी भगवान नरसिंह की पुरातन मूर्ति है. मंदिर परिसर में दर्शनीय स्थान पर भैरव के दर्शन होते है और मंदिर के कलश पर मोर, हाथी, उंट व घोडे जैसी चतुरंगी सेना उकेरी गई है. साथ ही मंदिर के गुंबर पर राजा, सैनिक व गवलन के चित्र बनाए गए है. इस शिवालय के परिसर में एक ओर तलघर में ध्यान केंद्र है. स्थानीय लोगों का मानना है कि, किसी जमाने में इसी तलघर से सीधे काशी जाने का भूमिगत व गुप्त रास्ता भी हुआ करता था.

Back to top button