कल्याणी मुदलियार का स्वरसाधना ग्रुप की ओर से भव्य सत्कार
भाजपा शहर महिला सचिव बनने पर किया गया अभिनंदन

अमरावती /दि.11 – सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में हमेशा ही बढ-चढकर हिस्सा लेते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली कल्याणी मुदलियार को हाल ही में भाजपा की शहर महिला कार्यकारिणी में सचिव पद पर नियुक्त किया गया. जिसके चलते अमरावती के सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय स्वरसाधना ग्रुप ने भाजपा की नवनियुक्त महिला शहर सचिव कल्याणी मुदलियार का भव्य सत्कार करने के साथ ही इस नियुक्ति हेतु उनका अभिनंदन किया.
स्वरसाधना ग्रुप की संचालिका सविता पडोले की पहल पर एमआईडीसी कॉलोनी स्थित सहकार्य अपार्टमेंट में आयोजित इस स्वागत व सत्कार समारोह में स्वरसाधना ग्रुप व सहकार्य अपार्टमेंट के सदस्यों सहित संगीत साधना कराओके क्लब के कलाकारों और केवीएस एंटरटेनमेंट ग्रुप की ओर से कल्याणी मुदलियार का पुष्पगुच्छ देकर भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस अवसर पर उपस्थितों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि शहर की राजनीति में महिलाओं की भूमिका तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में कल्याणी मुदलियार का शहर की राजनीति में विशेष योगदान आगामी समय में बेहद महत्वपूर्ण रहेगा.
इस समय संगीत साधना कराओके क्लब के कलाकारों ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे समारोह में सांगीतिक आनंद का वातावरण बना. तालियों की गड़गड़ाहट और सुरम्य गीतों ने इस अवसर को अविस्मरणीय बना दिया. सदस्यगण की भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया. इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने कल्याणी मुदलियार के उज्ज्वल भविष्य और आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं. स्वरसाधना ग्रुप एवं केवीएस एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह सत्कार समारोह सामाजिक-सांस्कृतिक एकता और महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर उभरा.





