सोना चमकाने के नाम पर चमकाने वाला गिरोह मेलघाट में सक्रिय

पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने का किया आवाहन

धारणी/दि.11 – सोने के पुराने आभूषणों को चमकाकर देने अथवा पैसे दूगुने कर देने का प्रलोभन देनेवाला गिरोह इन दिनों मेलघाट में सक्रिय हो गया है. एक अज्ञात महिला ने सोनूबाई तारेकर नामक महिला के आभूषण चमकाकर देने का दिखावा किया और गहने लेकर भाग गई. इस घटना से धारणी तहसील में खलबली मच गई है. पुलिस ने ऐसे लोगों से सतर्क रहने का आवाहन किया है.
धारणी शहर निवासी सोनू तारेकर द्बारा पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक एक 40 वर्षीय अनजान महिला ने केवल 20 रुपए में सोने के पुराने आभुषण चमकाकर देने कहा था. संदिग्ध महिला घर के सामने आकर परिसर की महिलाओं को पैसे डबल कर देने की भी बात कर रही थी. सोनू तारेकर ने अपने जेवरात 6 सितंबर को उस महिला के पास चमकाने के लिए दिए थे. उस आभूषण में सोने के मनी, सोने का पेंडल और कर्णफुल थे. संदिग्ध महिला अपने पास का दुपट्टा नाक केे सामने और आंखों के सामने ला रही थी, ऐसी जानकारी शिकायत करते समय दी गई. आशंका जताई जा रही है कि शब्दों के आकर्षण में आने के लिए अथवा मोहित करने के लिए ऐसी हरकत उसके द्बारा की गई होगी. आभूषणों को लेते ही वह अजनबी महिला वहां से रफू चक्कर हो गई. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलने पर सोनू तारेकर ने 9 सितंबर को धारणी थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button