ससुराल में दामाद ने की आत्महत्या

चार लोगों पर मामला दर्ज

धामणगांव बढे/दि.11 – ससुराल के सदस्यों के साथ हुए विवाद पर से दामाद ने ससुराल में जहर गटककर आत्महत्या कर ली. यह घटना 8 सितंबर को लपाली ग्राम में घटित हुई. मृतक का नाम जामनेर निवासी बादल मंडाले है.
जानकारी के मुताबिक बादल मंडाले को जानकारी मिली की उसकी पत्नी ने मायके में रहते हुए गर्भपात कर लिया है. इस कारण वह लपाली ग्राम अपनी ससुराल पहुंचा. उस समय हुए विवाद पर से संतप्त होकर बादल ने आत्मघाती कदम उठाया, ऐसा आरोप शिकायतकर्ता इंदूबाई चिंधू मुके ने किया है. पुलिस ने ससुराल के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button