कारंजा शहर में दो भोंदू बाबा ने व्यापारी की अंगूठी चुराई

कारंजा/दि.11 – शहर में दो भोंदू बाबा ने मोहिनी डालकर एक व्यापारी की 60 से 70 हजार रुपए मूल्य की सोने की अंगूठी चुरा ली. यह घटना 9 सितंबर को दोपहर में 1.30 बजे के दौरान घटित हुई.
स्थानीय डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक की एक इमारत के उपरी मंजिल की दुकान में यह साधू पहुंचे. साधूओं का आगमन होने पर व्यापारियों ने उनका स्वागत किया. पश्चात उन्होंने संवाद कर व्यापारी को सम्मोहित किया. इस प्रभाव के तहत व्यापारी ने अपने हाथ में पहन रखी 6 से 7 ग्राम की सोने की अंगूठी साधू को दे दी. अंगूठी मिलने के बाद दोनो भोंदू बाबा वहां से गायब हो गए. कुछ समय बाद व्यापारी को अपने साथ जालसाजी होने का पता चला. उसने तत्काल पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है.

Back to top button