जब अफसरों पर बिफरे विधायक रवि राणा
विकास कार्यो की समीक्षा

* लंबित आश्वासनों की जांच के निर्देश
अमरावती / दि. 11 – आश्वासन समिति की बैठक में अधिकारियाेंं के गोलमोल जवाब से भडके अध्यक्ष रवि राणा ने लंबित आश्वासनों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. जिन मामलाेंं की जांच की जायेगी, उनमें बिना निविदा के संत गाडगेबाबा समाधि के विकास कार्य, कृषि उपकरण खरीदी व भूषण स्टील कंपनी द्बारा खनन विस्फोट कर 148 घरों को नुकसान पहुुचाने जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. इसके साथ ही इस बैठक में निर्देश दिए गये है उर्जा विभाग द्बारा लगाए गये स्मार्ट मीटरों के कारण बिजली का बिल अधिक आ रहा है इसलिए पुराने मीटरों के अनुसार ही बिल लिया जाए.
वहीं यह भी पूछा गया है कि उद्योग विभाग के माध्यम से जहां परियोजनाएं बनाई जा रही हैं, वहां भूमि धारकों को नौकरी दी जा रही है या नहीं ?
उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष विधायक रवि राणा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास, पंचायत राज, उद्योग, उर्जा एवं श्रम विभागों के लंबित वादों के संबंध में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विभिन्न लंबित मामलों पर गंभीर चर्चा हुई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बैठक में संत गाडगे बाबा स्मारण समाधि क्षेत्र में विकास कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुए समिति अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को जिला कलेक्टर के माध्यम से तृतीय पक्ष ऑडिट कराने के स्पष्ट आदेश दिए. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि ऑडिट की रिपोर्ट समिति को प्रस्तुत किए जाए.
इस बैठक में विधायक राजेश पवाा, विधायक सचिन कल्याण शेट्टी, विधायक अमित झनक, विधायक विक्रम सातपुते, विधायक अमोल पाटिल, विधानसभा सचिव जितेन्द्र भोले सहित उपसचिव ग्राम विकास विभाग के प्रशांत पाटील, शिरीष कुमार, सुभाष इंगले, रवि लिंगवाडे, सहसचिव अनिल राणे संसदीय कार्य, रविन्द्र शिंदे, सत्यजीत बढे, परीक्षित यादव, बी. एस. मोहन, आर. एस. देवांग, संबंधित वरिष्ठ अधिकारी व जिला परिषद के अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में पालघर, रायगड, रत्नागिरी, बुलढाणा आदि जिलों के जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कार्यकारी अभियंता, उपसचिव, सहसचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
समिति ने मौजूद सभी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी तो अधिकारियों की तरफ से गोलमोल जवाब दिए जाने के कारण आश्वासन समिति के अध्यक्ष विधायक रवि राणाा भडक गये और कई मामलों की विस्तृत जांच के आदेश दिए. अध्यक्ष विधायक रवि राणा के सचिव उमेश ढोणे ने कहा कि समिति गुरूवार को पुन: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग व गृहनिर्माण विभाग मंत्रालय प्रमुख से जानकारी हासिल करेगी. इस बैठक में मंत्रालय सचिव, विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे.





