प्रदेश में 593 नये महाविद्यालय

सीएम फडणवीस ने दी मान्यता

* विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप वेतन जैसी दी जायेगी
मुंबई / दि. 11 – कक्षा 11 वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में प्रदेश की कॉलेजेस में 5 लाख से अधिक सीटें रिक्त रहने के बावजूद राज्य सरकार ने 593 नई महाविद्यालयों को मान्यता देने का निर्णय उच्चस्तरीय बैठक म ें किया. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता में सह्याद्री अतिथि गृह में हुई बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, जल संपदा मंत्री राधाकृष्ण विखे, मेडिकल शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, कौशल्य विकास और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ, विधायक डॉ. आशीष देशमुख, वित्त विभाग अपर मुख्य सचिव ओ. पी. गुप्ता, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. वेणु गोपाल रेड्डी, रूसा प्रकल्प संचालक राजेंद्र भारूड, उच्च शिक्षा संचालक डॉ. शैलेन्द्र देवलानकर, तकनीकी शिक्षा विभाग संचालक डॉ. विनोद मोहितकर आदि उपस्थित थे.
प्रणाली का उद्घाटन
माहेड की बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस के हस्ते नई महाविद्यालय मान्यता प्रणाली का श्री गणेश किया गया. विद्यार्थियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप वेतन समान वितरित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए. बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए गये. पंचवर्षीय प्रारूप की चर्चा बैठक में की गई. गैर कृषि विद्यापीठों के क्षेत्र में कौन सी जगह कॉलेज शुरू करना है, इसके बारे में पाइंट आउट किया गया. 2819 में से 739 महाविद्यालयों ने रूचि पत्र पेश किए. 593 महाविद्यालयों को फायनल मान्यता दी गई.

Back to top button