विजया स्कूल के विद्यार्थी चमके
राष्ट्रीय तायक्वांदो स्पर्धा

अमरावती/ दि. 11 -इटावा उत्तर प्रदेश में हुई राष्ट्रीय तायक्वांदो स्पर्धा में विजया स्कूल अमरावती ने अंडर 17 समूह में द्बितीय विजेता पद प्राप्त किया. स्कूल के सोहम वडस्कर और उर्वी जानोलकर ने गोल्ड मेडल जीते. दोनों ने नागालैंड और अरूणाचल में होनेवाली स्पर्धा हेतु क्वालिफाई किया है. उसी प्रकार यथार्थ कांबे तथा गौरी जाधव ने कांस्यपदक जीते. संचालक दिग्विजय देशमुख, मुख्याध्यापिक पद्मश्री देशमुख और संपूर्ण विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं का अभिनंदन किया. आगे की स्पर्धाओं हेतु शुभकामनाएं दी.





