एफडीए के छापे में मिला दही का मिलावटयुुक्त भंडार
4431 किलो माल किया जब्त

नागपुर/दि.11 – जब हमारे सामने दही दिखाई देता है, तो हम उसे बड़ी बेसब्री से खाते हैं.लेकिन, अब सावधान हो जाइए.क्योंकि, इस बात की पूरी संभावना है कि आप जो दही खा रहे हैं, वह मिलावटी हो. खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों ने बुधवार को दहीबाजार इलाके में छापा मारकर मिलावटी दही का बड़ा जखीरा जब्त किया.
इस मामले में पुलिस ने जबलपुर के परियट स्थित केशरवानी डेयरी के संचालक राजकुमार फूलचंद गुप्ता और ट्रक चालक शैलेंद्र दयाल यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है.दही मंडी में हर दिन हजारों लीटर दही बिकता है.बुधवार दोपहर जबलपुर से ट्रक क्रमांक एमएच 40/ सीएम 3064 में भारी मात्रा में मिलावटी दही मंडी में पहुंचाया गया है, ऐसी जानकारी एफडीए को मिली थी. संयुक्त आयुक्त के.आर. जयपुरकर के मार्गदर्शन में, सतर्कता विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एल.पी. सोयाम, आर.एस. वाकडे तथा फाल्के ने दहीबाजार इलाके में जाल बिछाया. जैसे ही ट्रक दिखाई दिया, अधिकारियों ने चालक को रोक लिया. जांच करने पर पता चला कि चालक के पास बिक्री का बिल और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. अधिकारियों ने यह भी देखा कि दही सड़े हुए टिन के डिब्बों में रखा हुआ था.अधिकारियों ने ट्रक से 1 लाख 77 हजार 240 रुपये मूल्य का 4 हजार 431 किलो दही ज़ब्त किया. दही के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. जयपुरकर ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि दही में मिलावट थी या नहीं और यह खाने लायक था या नहीं.





