नागपुर, अमरावती, मेलघाट क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के निर्देश

* स्वास्थ्य विभाग के प्रलंबित प्रस्तावों को गति
नागपुर/दि.11 – राजस्व मंत्री तथा नागपुर और अमरावती जिलों के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर, अमरावती और मेलघाट में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में लंबित प्रस्तावों को तुरंत मंजूरी देने के निर्देश दिए. नागपुर और अमरावती जिलों में सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के लंबित मुद्दों पर मंत्रालय में एक बैठक आयोजित की गई थी. स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर उपस्थित थे.
बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें पद सृजन, सेवा प्रावधान, बुनियादी ढांचे का विकास और कर्मचारी संबंधी मामले शामिल थे. नागपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए कई प्रस्तावों को तुरंत मंजूरी देने के निर्देश दिए गए.इनमें नवनिर्मित जिला अस्पताल, नागपुर के लिए 154 पदों की निर्मिती, स्वच्छता सेवा कार्य योजना, ग्रामीण अस्पताल पाटनसावंगी में आहार, सुरक्षा, कपड़े धोने और स्वच्छता सेवाओं के लिए प्रशासकीय स्वीकृति के साथ-साथ ट्रॉमा केयर यूनिट उमरेड और उपजिला अस्पताल कामठी में 100-बेड वाले अस्पताल के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता शामिल है.इसके अलावा, सेवा प्रणाली में 108 नियमित पद शामिल किए गए हैं, जिनमें उपकेन्द्र बोरखेड़ी फाटक और देवली गूजर में तीन-तीन पद शामिल हैं.

* सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता
सरकार नागपुर और अमरावती जिलों के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. लंबित प्रस्तावों पर शीघ्रता से कार्य किया जाएगा ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिल सकें.
-चंद्रशेखर बावनकुले, राजस्व मंत्री

* अमरावती जिले में लंबित प्रस्ताव प्रगति पर
अमरावती जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. एम्बुलेंस मरम्मत, मेलघाट में चिकित्सा अधिकारियों के मानदेय, पेसा के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (महिलाओं) की शैक्षणिक योग्यता में छूट और 45 प्रतिशत उत्तीर्ण अंकों की शर्त को शिथिल करके मेलघाट में रिक्त पदों को भरने की अनुमति के लिए 1 नवंबर 2021 के सरकारी निर्णय में संशोधन पर जोर दिया गया.साथ ही, चिकित्सा अधिकारियों और संविदा वाहन चालकों के मानदेय में वृद्धि, एम्बुलेंस मरम्मत के लिए 2024-25 और 2025-26 के लिए निधि की उपलब्धता और अमरावती के विभागीय संदर्भ अस्पताल में रेडियोथेरेपी और डे केयर कीमोथेरेपी सुविधाएं स्थापित करने के प्रस्ताव को संसाधित करने के निर्देश दिए गए.

Back to top button