महाराष्ट्र को बदनाम कर रहे सांसद मस्के
बलवंत वानखडे का पलटवार

* उध्दव और राज ठाकरे के एक होने पर जताया आनंद
अमरावती/ दि. 11 – जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने सांसद नरेश मस्के पर बीजेपी की चाकरी करने और महाराष्ट्र की बदनामी करने का पलटवार किया. उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में इंडि आघाडी के वोट फूटने का दावा नरेश मस्के ने किया था. जिसका तगडा उत्तर देते हुए वानखडे ने कहा कि मस्के बीजेपी से शाबाशी हासिल करने महाराष्ट्र को बदनाम कर रहे हैं.
वानखडे ने कहा कि उप राष्ट्रपति चुनाव में इंडी आघाडी का बहुमत न था. जिससे विजय की कोई संभावना नहीं थी. फिर भी प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं से वाहवाही पाने के लिए मस्के निराधार वक्तव्य कर रहे हैं. वानखडे ने कहा कि भारत विविध दलों से बना अखंड देश है. अलग- अलग पार्टियों के सांसद लोकसभा और राज्यसभा में रहते हैं. ऐसी परिस्थिति में नाहक आरोप करना और राज्य की प्रतिमा मलिन करना ठीक नहीं.
सांसद वानखडे ने उध्दव और राज ठाकरे की बुधवार को दोबारा लंबी मुलाकात पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. वानखडे ने कहा कि ठाकरे बंधु एक साथ आ रहे है तो यह स्वागत योग्य है. आनंद की बात है. परिवार साथ आना अच्छे लक्षण है. भविष्य में राजकीय समीकरणों का मुद्दा आया तो उस पर वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे. वानखडे ने कहा कि ठाकरे बंधुओं का एक होना कोई गलत बात नहीं है.





