पहली बार रिजर्व बैंक के निदेशक पहुंचे सहकारी बैंक

अवैध एप से सावधान रहें - सचिन शेंडे

* अभिनंदन बैंक का विशेष जनजागृति शिविर
* रि-केवाईसी पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
अमरावती/दि.11 – भारतीय रिजर्व बैंक के विभागीय निदेशक सचिन शेंडे ने कहा कि, अवैध एप के माध्यम से फ्रॉड करनेवाले अपराधी आपके मोबाइल फोन अथवा कम्प्युटर में घुस सकते हैं, इसलिए अवैध एप कभी इंस्टॉल न करें. कोई संदिग्ध एप डाऊनलोड किया हो तो तुरंत अनइंस्टॉल करने की सलाह भी शेंडे ने दी. वे मंगलवार को अभिनंदन को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा रिजर्व बैंक के साथ मिलकर आयोजित रि-केवाईसी जनजागृति शिविर में मार्गदर्शन कर रहे थे.
मंच पर बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा और गवर्नर बोर्ड के अध्यक्ष सुदर्शन गांग तथा अन्य उपस्थित थे. दोनों ही बोथरा तथा गांग ने रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक का पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह व अर्थसरिता पुस्तिका देकर सत्कार किया.
* जैसे-जैसे बढे व्यवहार, फ्रॉड भी बढे
रिजर्व बैंक निदेशक ने कहा कि, डिजिटल बैंकिंग को लेकर लोगों का रुझान सकारात्मक है. व्यवहार सतत बढ रहे हैं, किंतु इसके साथ ही साइबर खतरा भी बढ रहा है. हैकिंग की परिभाषा अर्थात डिजिटल खाता या संगणक प्रणाली में अवैध रुप से डिजिटल डिवाइस या नेटवर्क से गडबडी अथवा हानि करने का प्रयत्न होता है. सचिन शेंडे ने कहा कि, ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले क्या जांचे और क्या चीजे गोपनीय रखे, इसकी जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं होती. ऐसे में गलत तत्व फायदा उठाते हैं. शेंडे ने कहा कि, किसी भी फोन कॉल अथवा ई-मेल या वेब-लिंक को कोई व्यक्तिगत जानकारी न दें. साइबर फ्रॉड होते ही बैंक और पुलिस को सूचित करने की सलाह भी भारतीय रिजर्व बैंक के उच्चाधिकारी ने इस समय दी. उन्होंने सुरक्षा बीमा योजना और जीवनज्योति बीमा योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, केवल 436 वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा उपलब्ध है. ऐसे ही परिवार के भी किसी सदस्य के साथ दुखद घटना होने पर लाभ मिलता है. जिससे बडा सहारा कई बार हो जाता है. उन्होंने केवल 20 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देकर 18 से 70 वर्ष के लोग 2 लाख का एक्सीडेंटल बीमा कर सकते हैं.
* घर बैठे केवाईसी अपडेट
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे ने रि-केवाईसी पर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, ग्राहकों के लिए नियमावली सुलभ करने वीडियो आधारित ग्राहक पहचान (वी-सीआईपी) प्रक्रिया और मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग की घोषणा स्वयं करने की सुविधा दे दी है. जिससे ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करने बैंक शाखाओं में प्रत्यक्ष जाने की आवश्यकता नहीं रही. पते में परिवर्तन भी 30 दिनों के अंदर दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है.
* इनकी रही उपस्थिति
कैम्प रोड स्थित अभिनंदन हाईटस् के सभागार में हुए कार्यक्रम में सर्वश्री कंवरीलाल ओस्तवाल, राजेंद्र सिंघई, राजेंद्र भंसाली, किशोर बोकरिया, एड. गौरव लुनावत, नवीन चोरडिया, सुनील सरोदे, सरला भंसाली, प्रबंधन बोर्ड के सदस्य, भारत प्रकाश खजांची, सीए श्रेणिक बोथरा, शीतल कुमार लुनावत प्रमुखता से उपस्थित थे. पूर्व संचालक विजय भंसाली, अमरावती विभाग अर्बन बैंक के अध्यक्ष अरविंद गावंडे, महाराष्ट्र बैंक असो. के संचालक राजेंद्र महल्ले, महात्मा फुले बैंक के अध्यक्ष दिलीप लोखंडे, पंजाबराव बैंक के अध्यक्ष नरेश पाटिल, राजेंद्र आंडे, जनता सहकारी बैंक के अध्यक्ष अविनाश बदुकले, मर्चंटस् को-ऑप. बैंक संचालिका सीमा जवंजाल और अन्य पदाधिकारी और अभिनंदन बैंक के सभासद मौजूद थे.
* अभिनंदन की प्रशंसा
भारतीय रिजर्व बैंक नागपुर के क्षेत्रीय निदेशक सचिन शेंडे ने अभिनंदन बैंक की अभिनंदन हाईटस् इमारत का अवलोकन किया. उसी प्रकार आधुनिक सेवा-सुविधाओं से परिपूर्ण भवन के लिए बैंक पदाधिकारियों को बधाई दी, सराहना की. कार्यक्रम में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल उगले, वरिष्ठ प्रबंधक अतुल इंगले, हार्डवेयर प्रबंधक संजय हेडाऊ, प्रबंधक महेश देशमुख, शाखाधिकारी मंदार कुलकर्णी, सचिन पांडे, प्रबंधक राजेश शर्मा, आईटी अधिकारी रोशन उके, हार्दिक गगलानी उपस्थित थे.
* अर्थव्यवस्था बडी मजबूत
समारोह का आभार प्रदर्शन बैंक निदेशक सुदर्शन गांग ने किया और भारतीय रिजर्व बैंक की देश की अर्थव्यवस्था मजबूत रखने में प्रयत्नों की सराहना की. उन्होंने कहा कि, रिजर्व बैंक के कामकाज के कारण ही भारत की अर्थव्यवस्था आज अत्यंत सुदृढ है. सहकारी बैंकों को भी रिजर्व बैंक समृद्धि की ओर ले जाने प्रयासरत है. नागरी सहकारी बैंकों के सर्वांगिण विकास हेतु सदैव तत्पर है.

Back to top button