मनपा चुनाव में अनारक्षित प्रवर्ग के मतदाताओं का रहेगा दबदबा
कुल 6.47 लाख जनसंख्या में ‘अदर्स’ की संख्या 5.19 लाख

* सर्वाधिक संख्या अलिम नगर-रहमत नगर व छाया नगर-गवलीपुरा में
* जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा व एसआरपीएफ-वडाली में सबसे कम संख्या
अमरावती/दि.11 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु मनपा प्रशासन द्वारा घोषित की गई प्रभाग रचना के तहत मनपा क्षेत्र की प्रभागनिहाय जनसंख्या के आंकडे भी जारी किए गए है. जिसके तहत मनपा क्षेत्र के सभी 22 प्रभागों की कुल जनसंख्या 6 लाख 47 हजार 57 दर्शायी गई है. जिसमें से अनुसूचित जाति की जनसंख्या 1 लाख 11 हजार 435 व अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 15 हजार 925 दर्शायी गई है. वहीं शेष 5 लाख 19 हजार 697 जनसंख्या ‘अदर्स’ यानि अन्य प्रवर्ग के मतदाताओं की है, जिसमें सर्वसाधारण प्रवर्ग सहित ओबीसी व वीजेएनटी प्रवर्ग के मतदाताओं का भी समावेश है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, मनपा चुनाव में इन्हीं प्रवर्गों में मतदाताओं का अच्छा-खासा दबदबा रहेगा.
खास बात यह है कि, एससी व एसटी से इतर अन्य मतदाताओं की सर्वाधिक संख्या प्रभाग क्रमांक 15-छाया नगर-गवलीपुरा व प्रभाग क्रमांक 16-अलिम नगर-रहमत नगर में है. जिसमें से प्रभाग क्रमांक 16 में यह संख्या सर्वाधिक 32,454 है. वहीं प्रभाग क्रमांक 15-छाया नगर-गवलीपुरा में यह संख्या 32,101 है. जबकि आरक्षण से बाहर रहनेवाले मतदाताओं की मनपा क्षेत्र में सबसे कम संख्या प्रभाग क्रमांक 8-जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा व प्रभाग क्रमांक 9-एसआरपीएफ-वडाली में है. जिसके तहत प्रभाग क्रमांक 9 में यह संख्या सबसे कम 12 हजार 307 है. वहीं प्रभाग क्रमांक 8 में यह संख्या 15 हजार 718 है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, फिलहाल मनपा द्वारा प्रभाग रचना का केवल प्रारुप ही घोषित किया गया है. जिसके तहत वर्ष 2017 के चुनाव हेतु वर्ष 2011 की जनसंख्या को आधार मानकर जनसंख्या में हुई प्राकृतिक वृद्धि का अनुमान लगाते हुए मनपा क्षेत्र की जनसंख्या तय की गई है और चूंकि वर्ष 2021 में प्रस्तावित जनगणना नहीं हो पाई, तो प्रशासन ने वर्ष 2017 के चुनाव हेतु तय की गई जनसंख्या में प्राकृतिक वृद्धि को ग्राह्य मानते हुए वर्ष 2025 में होने जा रहे चुनाव के लिए मनपा क्षेत्र की जनसंख्या तय की है. जिसमें फिलहाल कुल जनसंख्या सहित इसमें शामिल अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या के आंकडे दर्शाए गए है. वहीं फिलहाल ओबीसी संवर्ग की जनसंख्या सहित महिला व पुरुष जनसंख्या के आंकडे जारी नहीं किए गए हैं. इसके साथ ही ध्यान देनेवाली बात यह भी है कि, इस समय मनपा द्वारा मनपा क्षेत्र की जितनी जनसंख्या दर्शायी गई है, लगभग उतने ही मतदाता मनपा क्षेत्र में है. क्योंकि भले ही विगत 14 वर्षों के दौरान जनगणना को लेकर कोई काम नहीं हुआ. परंतु इस दौरान तीन बार लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होने के साथ ही दो बार महानगर पालिका के चुनाव भी हुए. जिसके चलते मतदाता सूचीयों के अपडेशन का काम लगातार जारी रहा और मतदाता सूचीयों में मतदाता संख्या लगातार बढती भी रही.
ज्ञात रहे कि, मनपा प्रशासन द्वारा प्रारुप प्रभाग रचना घोषित करने के साथ ही प्रभागनिहाय जनसंख्या के आंकडों के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र के 22 प्रभागों की कुल जनसंख्या 6 लाख 47 हजार 57 दिखाई गई है. जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जुलाई 2025 को मतदाता पुनर्रिक्षण अभियान के बाद जारी किए गए आंकडों के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या लगभग 6 लाख 68 हजार के आसपास दर्शायी गई है. इसका एक मतलब यह भी निकाला जा सकता है कि, मनपा प्रशासन द्वारा 22 प्रभागों के लिए जो प्रभागनिहाय जनसंख्या दर्शायी गई है, लगभग सभी प्रभागों में वही मतदाता संख्या भी रहेगी. इस संदर्भ में उपलब्ध जानकारी व आंकडों के मुताबिक वर्ष 2011 में हुई जनगणना के बाद अमरावती मनपा क्षेत्र की जनसंख्या 6 लाख 46 हजार 801 तय की गई थी. जिसमें से वर्ष 2012 के मनपा चुनाव हेतु मतदाता संख्या 5 लाख 17 हजार 338 थी. वहीं वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव के समय कुल जनसंख्या 6 लाख 47 हजार 57 रहने का आकलन तय किया गया था. जिसमें से मनपा चुनाव हेतु कुल मतदाता 5 लाख 72 हजार 648 तय किए गए थे. जिनमें 2 लाख 95 हजार 316 पुरुष, 2 लाख 77 हजार 304 महिला व 28 अन्य मतदाताओं का समावेश था. परंतु 1 जुलाई 2025 को घोषित मतदाता सूची के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 6 लाख 68 हजार है, यानि वर्ष 2011 से लेकर अब तक विगत 14 वर्षों के दौरान अमरावती मनपा क्षेत्र में 1.50 लाख से अधिक मतदाता बढ चुके है. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, आगामी चुनाव हेतु मनपा द्वारा अमरावती मनपा क्षेत्र की जितनी जनसंख्या दर्शायी गई है, उससे अधिक तो अमरावती मनपा क्षेत्र में इस समय मतदाता संख्या है. जिसमें एससी व एसटी की तुलना में अन्य मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, लगभग सभी प्रभागों में अनारक्षित प्रवर्ग के मतदाताओं का ही अच्छा-खासा दबदबा रहेगा.
* किस प्रभाग में ‘अदर्स’ की कितनी जनसंख्या?
प्रभाग क्रमांक प्रभाग का नाम कुल जनसंख्या
1 शेगांव-रहाटगांव 19,516
2 गाडगेबाबा-पीडीएमसी 22,741
3 नवसारी 23,942
4 जमील कॉलोनी 30,995
5 महेंद्र कॉलोनी-न्यू कॉटन मार्केट 22,835
6 विलास नगर-मोरबाग 22,191
7 जवाहर स्टेडियम 22,958
8 जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा 15,718
9 एसआरपीएफ-वडाली 12,307
10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर 19,070
11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा 21,144
12 स्वामी विवेकानंद कॉलोनी 20,953
13 अंबापेठ-गौरक्षण 25,845
14 जवाहर गेट-बुधवारा 19,411
15 छाया नगर-गवलीपुरा 32,101
16 अलिम नगर-रहमत नगर 32,454
17 गडगडेश्वर 21,584
18 राजापेठ-कंवर नगर 25,027
19 साईनगर 27,752
20 सूतगिरणी 24,881
21 जूनीबस्ती बडनेरा 26,825
22 नईबस्ती बडनेरा 19,447
— कुल 5,19,697





