सीमेंट के सस्ते होने पर संशय

अमरावती में रोज 1 हजार टन की विक्री

* जीएसटी काउंसिल ने घटाया है 10 प्रतिशत टैक्स
* जिले में 200 से अधिक वितरक
अमरावती/ दि. 11- केन्द्र की मोदी सरकार ने भले ही ऐतिहासिक पहल करते हुए जीएसटी के स्लैब और रेट में भारी कटौती की है. किंतु कई क्षेत्र में सामान्य लोगों को टैक्स का पूरा लाभ मिलने पर संशय व्यक्त किया जा रहा है, ऐसा ही मामला सीमेंट को लेकर है. लोगों का मकान निर्माण का सपना पूर्ण करने के उद्देश्य से सीमेंट का टैक्स 28 से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है. बावजूद इसके अमरावती के सीमेंट वितरकों, विके्रेताओं का कहना है कि कंपनियां बेस रेट बढा सकती है. अभी सर्कुलर आना शेष है. यह भी बताया गया कि शहर के 100 से अधिक वितरकों को मिलाकर जिले में 200 से अधिक वितरक है. महीनें की 30 हजार टन सीमेंट की विक्री होने के साथ रोज का औसत 1 हजार टन से अधिक होने का अंदाज भी वितरकों ने अमरावती मंडल से चर्चा में व्यक्त किया. सीमेंट की 50 किलो की बैग का ताजा रेट 300 से लेकर 340 रूपए है.
* गौरव देवडिया का कहना
अमरावती में दालमिया और चेट्टीनाड सीमेंट के डीलर देवडिया सेल्स के गौरव देवडिया ने बताया कि आज की कीमतों के हिसाब से प्रति बैग 30-35 रूपए कम होने चाहिए. किंतु लगता है कि कंपनियां माल का बेस प्राइज बढा देगी. निर्माण सामग्री की डिमांड सर्वत्र है. ऐसे में कंपनियों द्बारा ग्राहकों को कितना लाभ दिया जाता है, यह देखनेवाली बात होगी.
* अमरावती में अंदाज
अमरावती में आगामी 22 सितंबर से लागू जीएसटी की नई दरें और स्लैब को लेकर अभी भी वितरक असमंजस में है. अपने- अपने अनुमान सीमेंट कारोबार से जुडे लोग व्यक्त कर रहे हैैं. उनका अंदाजा है कि रेट में थोडा बहुत अंतर हो सकता है. कई दिनों से सीमेंट के रेट स्थिर बने हुए हैं.
* आज के रेट
अल्ट्रा टेक – 340
अंबूजा – 340
दालमिया- 310
एसीसी- 300

Back to top button