युवक को बीच रास्ते में रोककर किया चाकू से हमला
फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.11 – प्रशांत नगर के पास नाश्ता कर दुपहिया वाहन पर सवार होकर घर लौट रहे एक 15 वर्षीय नाबालिग युवक पर पूर्व पार्षद सुदाम बोरकर के घर के पास तीन अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जख्मी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. जख्मी युवक का नाम प्रीत चिंचखेडे (15) है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक फ्रेजरपुरा के सिध्दार्थ क्रीडा मंडल शेंडे लाईन में रहता है. 9 सितंबर की रात 11 बजे के दौरान वह प्रशांत नगर के चायनीज गाडी पर नाश्ता कर अपने दुपहिया वाहन से घर लौट रहा था. घर के पास पूर्व पार्षद सुदाम बोरकर के घर के सामने पहुंचने पर एक बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साईकिल पर 16 से 18 वर्ष आयु के युवक चेहरे पर दुपट्टा बांधे हुए वहां पहुंचे. इन युवकों ने प्रीत की दुपहिया रोकी और बीच में बैठे युवक ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया. छाती पर वार करते समय युवक ने उसे रोका तब वह वार उसके हथेली पर लगा जिससे उसकी दो उंगलिया कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके चिखने पर तीनों युवक वहां से भाग गए. उतने में जख्मी युवक का दोस्त वहां पहुंचा. उसने तत्काल प्रीत को जिला अस्पताल में भर्ती किया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.





