बालविवाह के चलते नाबालिग हुई गर्भवती

पति सहित सास-ससूर व माता-पिता नामजद

* दुराचार व पोक्सो का मामला दर्ज
अमरावती/दि.11 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वडाली परिसर निवासी 16 वर्षीय नाबालिग का 21 वर्षीय युवक के साथ विवाह करा दिए जाने के चलते उक्त नाबालिग अपने पति के साथ बार-बार शारीरिक संबंध होने पर गर्भवती हो गई. जिसने 8 सितंबर को एक बच्चे को सरकारी अस्पताल में जन्म दिया. इस समय उक्त नवप्रसूता के अल्पवयीन रहने की जानकारी सामने आते ही अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी सूचना फ्रेजरपुरा पुलिस को दी. पश्चात पुलिस ने उक्त नाबालिग का बयान दर्ज करते हुए उसके पति सहित सास-ससूर व माता-पिता के खिलाफ दुराचार एवं पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिग और उसका पति रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई-बहन है और दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को पसंद भी किया करते थे और एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे. परंतु बेटी के अल्पवयीन रहने के चलते उसके माता-पिता ने विवाह को लटकाकर रखा था. ऐसे में उक्त नाबालिग ने अपने प्रेमी के साथ भाग जाने की धमकी दी थी. जिसके चलते लडकी व युवक के माता-पिता ने आपसी सहमति के साथ 24 मई 2023 को उन दोनों का चुपचाप अपने ही घर पर विवाह करा दिया था. जिसके बाद उक्त नाबालिग अपने पति व सास-ससूर के साथ रहने हेतु अपनी ससुराल चली गई. इस दौरान पति-पत्नी के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी हुए. जिसके चलते उक्त नाबालिग गर्भवती हो गई. जिसे पेट दर्द की शिकायत होने पर उसके पति ने 1 सितंबर को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा परिक्षण किए जाने पर उक्त नाबालिग के गर्भवती रहने की जानकारी सामने आई. साथ ही उक्त नाबालिग ने 9 सितंबर को एक बच्चे को भी जन्म दिया. इस बात की जानकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा फ्रेजरपुरा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर उक्त नाबालिग का बयान दर्ज करते हुए उसके आधार पर उसके पति सहित सास-ससूर व माता-पिता के खिलाफ बीएनएस की धारा 65 (1),

Back to top button