सस्ते सोने के नाम पर 2 लाख की जालसाजी
अचलपुर के किराणा व्यवसायी के साथ हुई ठगी

* सोने के नाम पर पैसा लेकर फुर्र हुए 2 जालसाज
* नागपुरी गेट पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि.11 – रास्ते की खुदाई के दौरान मिले सोने को सस्ते दाम पर बेचने का झांसा देते हुए दो लोगों द्वारा अचलपुर निवासी किराणा व्यवसायी मुरारीलाल मदनलाल तांबी (52, चावलमंडी) को 2 लाख रुपयों से ठग लिए जाने का मामला सामने आया है. यह घटना विगत 1 सितंबर को दोपहर 4 बजे स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय अध्यापक विद्यालय के प्रवेशद्वार के पास घटित हुई थी. जिसके बारे में शिकायत मिलने पर नागपुरी गेट पुलिस ने 2 संदेहित आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक मुरारीलाल तांबी की अचलपुर में किराणा दुकान है. विगत 26 अगस्त को मुरारीलाल तांबी ने हमेशा की तरह सुबह 9 बजे के आसपास अपनी किराणा दुकान खोली थी और 10 बजे के आसपास 2 अज्ञात व्यक्ति किराणा खरीदने के लिए उनकी दुकान पर पहुंचे थे. जिसमें से एक व्यक्ति ने अपने पास रहनेवाली पीली धातू जैसी वस्तु मुरारीलाल तांबी को दिखाते हुए कहा कि, वे दोनों सडक का काम करने की मजदूरी के लिए राजस्थान से आए है और उन्हें एक स्थान पर सडक के लिए खुदाई करते समय सोने जैसी वस्तु मिली है. जिसे वे बेचना चाहते है. ऐसे में मुरारीलाल तांबी ने उन दोनों लोगों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए उनका नाम व मोबाइल नंबर पूछा, तो उसमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम राजूसिंह बताते हुए तांबी को अपना मोबाइल नंबर दिया. जिसके बाद वे दोनों लोग वहां से चले गए. पश्चात राजूसिंह नामक व्यक्ति ने 31 अगस्त की रात 8 बजे के आसपास मुरारीलाल तांबी को फोन करते हुए सस्ते दाम पर सोना खरीदने के बारे में पूछा, तो मुरारीलाल तांबी ने अपने बेटे से बात करने के उपरांत उक्त सोना खरीदने की तैयारी दर्शायी. जिसके चलते राजूसिंह ने मुरारीलाल तांबी को 1 सितंबर की दोपहर में 4 बजे अमरावती के नागपुरी गेट चौक पर आने के लिए कहा. जिसके अनुसार 1 सितंबर को दोपहर 4 बजे तांबी पिता-पुत्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर अचलपुर से अमरावती के नागपुरी गेट चौक पर पहुंचे, जहां पर उनकी मुलाकात राजूसिंह के साथ हुई. जिसने कुछ देर इधर-उधर की बात करने के उपरांत फोन करते हुए अपने एक साथीदार को ‘माल’ लेकर आने कहा और सभी लोग पैदल चलते हुए नागपुरी गेट चौक के पास स्थित शासकीय अध्यापक विद्यालय के गेट के निकट पहुंचे. जहां पर कथित राजूसिंह का साथीदार भी आया और उसने तांबी पिता-पुत्र को काले रंग की थैली में पीले रंग के आभूषण जैसी वजनदार वस्तु सोने के तौर पर दी. जिसके बदले में तांबी पिता-पुत्र ने उन दोनों लोगों को 2 लाख रुपए का नकद भुगतान किया. जिसके बाद सभी लोग वहां से निकल गए. पश्चात जब तांबी पिता-पुत्र अचलपुर स्थित अपने घर पहुंचे और उन्होंने थैली में रखे कथित सोने के हार को बाहर निकालकर देखा, तो उन्हें समझ में आ गया कि, वह हार असली सोने का नहीं है. इसके साथ ही मुरारीलाल तांबी को अपने साथ हुई ठगबाजी की बात भी समझ में आई. जिसके बाद उन्होंने नागपुरी गेट पुलिस थाने में पहुंचकर अपने साथ हुई जालसाजी व ठगबाजी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (2) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





