शिवसेना उबाठा के 5 सांसदों सहित 9 वोट फूटे ?

उप राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग का घमासान बढा

* विदर्भ के भी दो सांसदों का समावेश !
* बलवंत वानखडे ने बताया महाराष्ट्र को बदनाम करने का षडयंत्र
* उबाठा सेना ने भी आरोप ठुकराए, अरविंद सावंत का बडा बयान
मुंबई /दि. 11- सीपी राधाकृष्णन को उप राष्ट्रपति बनाने के लिए महाराष्ट्र ेके 9 सांसदों द्बारा क्रास वोटिंग किए जाने की धक्कादायक खबर के बाद प्रदेश की सियासत में घमासान मचा है. शिवसेना के नेता संजय निरूपम ने दावा किया कि उबाठा सेना के 5 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की है. जबकि उबाठा सेना के प्रमुख नेता एवं सांसद अरविंद सावंत ने आरोपों को सिरे से खारिज किया और इसे शिंदे सेना की घबराहट बताया. इधर अमरावती जिले के कांंग्रेस सांसद बलवंत वानखडे ने भी क्रॉस वोटिंग के आरोपों को नकार कर इसे राज्य की बदनामी करने का प्रकरण बतलाया. दिल्ली में हुआ उपराष्ट्रपति पद का चुनाव महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचा गया है.
* अपेक्षा से अधिक फूटे
जानकारी सामने आ रही है. महाराष्ट्र के 4-5 वोट फूटने की धारणा थी. किंत हकीकत में सांसदों ने सत्तापक्ष के फेवर में वोट डाला है. 9 सितंबर को वोटिंग के समय विपक्ष के उम्मीदवार निवृत्त न्यायमूर्ति सुधाकर रेड्डी द्बार अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करने का आवाहन किया था. अंतरात्मा की यह आवाज सुनकर महाराष्ट्र के 9 सांसदों ने रेड्डी की बजाय राधाकृष्णन को पसंद किया. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने महाविकास आघाडी को अपने ही वोट सुरक्षित रखते नहीं आने की टिप्पणी की है. बीजेपी और शिवसेना शिंदे गट के संपर्क वाले विपक्ष के सांसदों से मतदान करवाने के बारे में लक्ष्यपूर्वक कार्यवाही किए जाने की चर्चा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी माना कि 15 वोट फूटे हैं. जिसमें महाराष्ट्र का बडा योगदान होने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि शिवसेना उबाठा के 6, राकांपा शरद पवार के 2 और कांग्रेस के एक सांसद ने क्रॉस वोटिंग की है.
* डॉ. श्रीकांत शिंदे की भूमिका
चुनाव में एनडीए ने तीन निरीक्षक मनोनीत किए थे. जिसमें डीसीएम एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र डॉ. श्रीकांत शिंदे का समावेश था. उन्होंने वोट ॅफूटे जाने का दावा किया है. चर्चा है कि शिवसेना उबाठा के मुंबई के 1, विदर्भ के 2, उत्तर महाराष्ट्र के 1 इस प्रकार चार वोट फूटे हैं. यह आंकडा बढ गया. मराठवाडा के दो वोट भी इसमें शामिल है. कांग्रेस के एक बडे नेता के करीबी सांसद द्बारा अंतरात्मा की आवाज पर मोदी भक्त हो जाने की कहानी भी चर्चित हुई हैै. शिंंदे गट के एमएलसी कृपाल तुमाने ने दावा किया कि दिवाली पश्चात शिवसेना उबाठा के विधायक टूटेंगे. जिससे शिवसेना के 6 सांसदों द्बारा क्रॉस वोटिंग किए जाने की जोरदार चर्चा चल रही है.
* बलवंत वानखडे का पलटवार
जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने सांसद नरेश मस्के पर बीजेपी की चाकरी करने और महाराष्ट्र की बदनामी करने का पलटवार किया. उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में इंडि आघाडी के वोट फूटने का दावा नरेश मस्के ने किया था. जिसका तगडा उत्तर देते हुए वानखडे ने कहा कि मस्के बीजेपी से शाबाशी हासिल करने महाराष्ट्र को बदनाम कर रहे हैं. वानखडे ने कहा कि उप राष्ट्रपति चुनाव में इंडी आघाडी का बहुमत न था. जिससे विजय की कोई संभावना नहीं थी. फिर भी प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं से वाहवाही पाने के लिए मस्के निराधार वक्तव्य कर रहे हैं. वानखडे ने कहा कि भारत विविध दलों से बना अखंड देश है. अलग- अलग पार्टियों के सांसद लोकसभा और राज्यसभा में रहते हैं. ऐसी परिस्थिति में नाहक आरोप करना और राज्य की प्रतिमा मलिन करना ठीक नहीं. सांसद वानखडे ने उध्दव और राज ठाकरे की बुधवार को दोबारा लंबी मुलाकात पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. वानखडे ने कहा कि ठाकरे बंधु एक साथ आ रहे है तो यह स्वागत योग्य है. आनंद की बात है. परिवार साथ आना अच्छे लक्षण है. भविष्य में राजकीय समीकरणों का मुद्दा आया तो उस पर वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे. वानखडे ने कहा कि ठाकरे बंधुओं का एक होना कोई गलत बात नहीं है.
arvind-sawant-Amravati-Mandal
* यह सब अपप्रचार
शिवसेना उबाठा सांसद अरविंद सावंत ने आरोपों को ठुकराते हुए इसे शिंदे सेना का अपप्रचार निरूपित किया. सावंत ने कहा कि शिंदे सेना तडफड कर रही है. कल यह भी कह सकती है कि सभी 15 क्रॉस वोटिंग करनेवाले सांसदों में हम सभी 11 का समावेश था.
* संजय निरुपम का बड़ा दावा
एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने बड़ा बम फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे के पांच सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की. उन्होंने कहा इंडिया ब्लॉक बिखरा हुआ है.
प्रेस कांफ्रेंस में निरुपम ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक के 16 सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार को वोट किया. इसमें उद्धव ठाकरे की पार्टी के पांच एमपी शामिल हैं. संजय निरुपम ने यह भी दावा किया है कि शरद पवार की पार्टी के सांसदों ने भी सीपी राधाकृष्णन का समर्थन किया. इससे उनकी बड़ी जीत सुनिश्चित हुई। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी के पास कुल 11 वोट थे. उसके पास नौ लोकसभा सदस्य और दो राज्यसभा सदस्य है. दो राज्यसभा सदस्यों में प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत शामिल हैं.

Back to top button