महापालिका की प्लास्टिक जब्ती मुहीम

15 हजार जुर्माना वसूला

* अनेक दुकानों पर कार्रवाई
अमरावती/ दि. 11- अमरावती नगर निगम की आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक और अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक के आदेशानुसार, तथा चिकित्सा अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव व सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे के मार्गदर्शन में दक्षिण ज़ोन क्रमांक 4, बडनेरा के प्रभाग क्रमांक 22 – नवी वस्ती क्षेत्र में प्लास्टिक प्रतिबंध और स्वच्छता जनजागृति मुहिम चलाई गई.
इस अभियान के अंतर्गत सोमवार बाज़ार और समोसा चौक क्षेत्र के सब्ज़ी और फल विक्रेताओं तथा विभिन्न दुकानों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए सख़्त निर्देश दिए गए. साथ ही, गीला और सूखा कचरा अलग रखने के लिए दो अलग डस्टबिन उपयोग करने की जानकारी और जागरूकता भी दी गई. कार्रवाई के दौरान 3 दुकानों पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग करने पर कुल 15,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया और 125 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया. यह मुहिम अतिक्रमण दस्ते के प्रमुख श्री श्याम चावरे के नेतृत्व में की गई. इस अवसर पर वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक शारदा गुल्हाने, स्वच्छता निरीक्षक श्री कुलकर्णी, श्री महल्ले, मेघराज ढेनवाल, वैभव खरड, सुमेध मेश्राम, यश सावरकर, राजू बगन और बालू ऊसरे बीट जमदार उपस्थित थे. नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की जा रही है ि

Back to top button