‘गुड न्यूज’, लाडली बहनों के खातों में आए 1500 रुपए

अगस्त माह की किश्त का वितरण आज से हुआ शुरु

मुंबई/दि.11 – राज्य की महायुति सरकार द्वारा महिलाओं हेतु चलाई जा रही मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत अगस्त माह की किश्त मिलने की प्रतीक्षा आज उस समय खत्म हुई, जब आज से ही लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में अगस्त माह की किश्त के तौर पर 1500-1500 रुपए जमा होने शुरु हुए. इसके साथ ही अब तक लाडली बहनों को इस योजना के तहत कुल 13 किश्तें मिल चुकी है और अब अगस्त माह के लिए 14 वीं किश्त भी लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में जमा कराई जा रही है. यह जानकारी अपने एक्स अकाउंट के जरिए साझा करते हुए महिला व बालकल्याण मंत्री अदिती तटकरे ने बताया कि, इस योजना के जरिए राज्य में महिला सक्षमीकरण की दिशा में ठोस कदम आगे बढाए जा रहे है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, विधानसभा चुनाव में महायुति सरकार के लिए गेम चेंजर साबित हुई लाडली बहन योजना के शुरु रहने अथवा बंद होने की चर्चा विगत कुछ माह से लगातार चल रही है. हालांकि इस दौरान पात्र महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में इस योजना के तहत 13 किश्तों का लाभ जमा कराया जा चुका है. वहीं आज से योजना की 14 वीं किश्त देने की शुरुआत भी की गई है. जिसकी विगत अगस्त माह में सभी पात्र महिला लाभार्थियों द्वारा बेसब्री के साथ प्रतीक्षा की जा रही थी. जिसके चलते सभी पात्र लाभार्थी महिलाओं में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है.

Back to top button