लूटपाट की घटना का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

तिनों आरोपी 12 तक रिमांड पर

चांदूर रेलवे/दि.12  – शहर के पेट्रोल पंप संचालक के पैस लूटकर भागने की घटना में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम वर्धा जिले के काकडधरा निवासी जसबीरसिंग रूपसिंग टाक (22) है. इस घटना के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. तिनों लूटेरों को गुरूवार को न्यायालय में पेश कर 12 सितंबर तक पुलिस हिरासत में लिया गया है.
शहर के पेट्रोलपंप संचालक चंपालाल अग्रवाल पर जिजामाता कॉलोनी स्थित उनके घर के पास हमला कर नकद रकम लूट ली गई थी. यह घटना 8 सितंबर की रात घटित हुई थी. चांदूर रेलवे पुलिस और ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने इस प्रकरण में संयुक्त रूप से जांच कर पेट्रोल पंप पर काम करनेवाले रोशन उर्फ राम रविंद्र चव्हाण (18) को गिरफ्तार किया. पश्चात तलेगांव शामजीपंथ निवासी शुभम गोपाल पवार (22) को गिरफ्तार किया गया. अब तिसरे आरोपी जसबिरसिंग टाक को पुलिस ने बुधवार 10 सितंबर की रात गिरफ्तार किया है. न्यायालय में तिनों आरोपियों को 12 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के निर्देश दिए है. मामले की जांच चांदूर रेलवे पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button