देवगाव शुद्घिकरण केंद्र से हो रही स्वच्छ जल की आपूर्ति

नागरिक अफवाहों पर विश्वास न करें

* मुख्यधिकारी धीरज गोहाड की अपील
परतवाडा /दि.12 देवगांव शुद्धिकरण केंद्र से अचलपुर परतवाडा जुडवा ंशहर कोें स्वच्छ जल की आपूर्ति की जा रही हैं. बीच में जुडवां शहर में मटमैले पानी कि आपूर्ति किए जाने के बारे में अफवाह फैलाई जार रही थी. नागरिक अफवाहो पर विश्वास न करे ऐसी अपील नप अचलपुर के मुख्याधिकारी धीरज गोहाड ने कि हैं.
मुख्याधिकारी गोहाड ने बताया की लगातार बारिश के कारण चंद्रभागा बांध से देवगांव जल शुद्धिकरण केंद्र में आने वाले मटमैले पानी का प्रमाण बढ गया था. जिसमें पालिका ने पानी को साफ करने के लिए फिटकरी सहित विशेष रसायनों का उपयोग कर पानी को स्वच्छ करने की प्रक्रिया शुुरू कि है. जिसके चलते शतप्रतिशत शुद्धजल की आपूर्ति जुडवां शहर को की जा रही हैं.
मुख्याधिकारी गोहाड ने यह भी कहा कि हो सकता हैं. पानी की टंकी में कुछ मात्रा में बारिश के कारण कचरा जमा हो गया हो. जिसे साफ करने की प्रक्रिया नप द्वारा कि जा रही हैं. उन्होंने जुडवां शहर के नागरिाको से अपील की है की अफवाहों पर विश्वास न करते हुए आगामी 3-4 दिनों तक आपूर्ति किए जाने वाले पानी में फिटरी फिराकर और उबालकर पानी का उपयोग कर नगरपरिषद को सहयोंग करे.

* मटमैले पानी की आपूर्ति किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी
मुझे जुडवा शहर के कुछ इलाकोें मेे मटमैले पानी की आपूर्ति नप द्वारा किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. इस पर मैने संज्ञान लेते हुए तत्काल मुख्यधिकारी गोहाड से इस विषय में चर्चा की और नागपुर से विशेष रसायन मगाकर पानी को स्वच्छ करने की प्रक्रिया शुरू करवाई है. हलांकि पहले के पानी के साथ आई गाल के कारण थोडा-बहुत पानी मटमैला आ सकता है आगामी 2 से 3 दिनों के भीतर पूर्णतया स्वच्छ पानी के आपूर्ति शुरू हो जाएगीं.
प्रवीण तायडे
विधायक अचलपुर विधानसभा

*जुडवां शहर के अधिकांश क्षेत्रों में शुद्ध जलापूर्ति
जुडवा शहर के अधिकांश क्षेत्रो में शुद्ध जलापूर्ति हो रही हैं. पानी की टेंकी में बरसात के दौरान मटमैले पानी के साथ कुछ क्षेत्रो में अशुद्ध जलापूर्ति हो रही थी. किंतु अब इस समस्या का समाधान कर दिया गया है. फिर भी नागरिक सावधानी पूर्वक पानी छानकर व उबालकर उपयोग करे
मनीष चोमवाल
अभियंता नप अचलपुर

 

Back to top button