9 अनुकंपा धारकों को जिला परिषद में मिली नौकरी
23 जगहों के लिए 62 उम्मीदवारों को मार्गदर्शन

अमरावती / दि. 12 – अनुकंपा भर्ती प्रक्रिया के तहत गट ड के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के उत्तराधिकारियों को घटक पदों पर नियुक्त करने के लिए जिला परिषद में समुपदेशन प्रक्रिया आयोजित की गई. गुरूवार 11 सितंबर को जिला परिषद सभाकक्ष में उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी की उपस्थिति में समुपदेशन के माध्यम से 9 उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई.
इस प्रक्रिया के लिए कुल 62 अनुकंपा धारकों को बुलाया गया था. उनके लिए 23 रिक्त घटक पद उपलब्ध करवाए गये थे. उपलब्ध पदों में विस्तार अधिकारी(सांख्यिकी ), वरिष्ठ सहायक (लेखा), कनिष्ठ सहायक (लेखा), कनिष्ठ सहायक (लेखा), विस्तार अधिकारी (पंचायत), कनिष्ठ अभियंता (सिविल अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग), कनिष्ठ अभियंता (सिविल अभियांत्रिकी निर्माण विभाग), पर्यवेक्षक (महिला व बालकल्याण विभाग), विस्तार अधिकारी (कृषि विभाग), पशुधन पर्यवेक्षक (पशुधन विभाग), स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (स्वास्थ्य विभाग), औषधी निर्माण अधिकारी , प्रयोगशाला तकनीशियन और स्वास्थ्य सेवक(पुूरूष 6 पद और महिला 4 पद) जैसे विभिन्न पद शामिल थे.
चयनित उम्मीदवारों में काजोल सुनील देशमुख, अर्पिता पंडागले, स्वप्निल हिवराले,प्रतीक निंभोरकर, फैजल अब्दुल शेख, अभिषेक पवार, यश गजभिए, अनिकेत लायवर व रूपेश सुरजुसे का समावेश है. संपूर्ण समुपदेशन प्रक्रिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा के मार्गदर्शन में पूरी की गई.
उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन तुपे ने प्रत्यक्ष समुपदेशन की जिम्मेदारी निभाई. इस प्रक्रिया मेें सहायक प्रशासन अधिकारी नीलेश तालन, कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी पंकज गुल्हाने, वरिष्ठ सहायक सतीश पवार, वरिष्ठ सहायक सुजीत गावंडे, राहुल रायबोले, जीवन नारे, श्रीकांत मेश्राम, समक्ष चांदुरे, हर्षद पावडे, शालिनी खरे, प्रमिला उबंरकर, देवानंद दुबले आदि ने सहयोग किया. अनुकंपा भर्ती प्रक्रिया दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को दिलासा देनेवाली होने के चलते इस प्रक्रिया से चुने गये उम्मीदवारों को स्थानीय और नौकरी का अवसर उपलब्ध हुआ है.





