चचेरे भाई को फोन कर किसान ने की आत्महत्या
यवतमाल जिले के घाटंजी तहसील की घटना

घाटंजी/दि.12 – ‘मैं किटकनाशक लेने के लिए घाटंजी जा रहा हूं’, ऐसा पहला संदेश और ‘मैं पत्थर बांधकर कुएं में कूदकर आत्महत्या करूंगा’, ऐसा दूसरा संदेश चचेरे भाई को फोन पर देकर किसान ने आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार 10 सितंबर की शाम घाटंजी तहसील के किन्ही ग्राम में घटित हुई. कर्ज में डूबे रहते किसान द्बारा आत्महत्या किए जाने की चर्चा है. मृतक किसान का नाम राजू मंग्या तूरी (35) है.
मृतक राजू तूरी के चचेरे भाई विजय दलूसिंग तूरी (43) ने घटना की शिकायत घाटंजी थाने में दी. इसके मुताबिक राजू बुधवार को सुबह 8.30 बजे विजय को मिला. किटकनाशक लेने के लिए घाटंजी जाने की बात कहकर वह चला गया. शाम 6.30 बजे राजू ने पत्थर बांधकर कुएं में आत्महत्या करने की विजय को जानकारी दी. विजय तूरी को यह जानकारी मिलते ही वह भयभित हो गया. ग्रामवासियों के साथ उसकी हर तरफ तलाश की गई. लेकिन बारिश के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई. गुरूवार को फिर से खोज अभियान चलाया गया. तब राजू का शव कुएं में मिला. राजू तूरी पर बैंक का कर्ज है. अतिवृष्टी के कारण इस वर्ष फसल का काफी नुकसान हो गया. इस कारण वह चिंता में था. इसी के चलते उसके द्बारा आत्महत्या किए जाने का अनुमान है.





