मोर्शी के दो गुटों में मारपीट, दो घायल
जयस्तंभ चौक की घटना

अमरावती /दि.12 – मोर्शी के जयस्तंभ चौक में दो गुटों में सशस्त्र संघर्ष हुआ. इसमें दो लोग घायल हो गए. परस्पर विरोधी शिकायत के आधार पर मोर्शी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घायलों को मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
सैय्यद सलीम सैय्यद अहेसान (62) नामक व्यक्ति के शिकायत के मुताबिक वह जयस्तंभ चौक घुमने जा रहे थे तब संदिग्ध शेख साफियान शेख अलीम (30) और शेख शाहरूख शेख अलीम (32) ने दुपहिया से उसे धक्का दिया. इस कारण सैय्यद सलीम निचे गिर गया. संदिग्धों ने उसे उठाकर चाकू और लाथों-घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया. जख्मी की शिकायत पर दोनों संदिग्धों के खिलाफ मोेर्शी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सुफियान अहमद द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह परिसर की एक पानटपरी के पास बैठा था तब संदिग्ध सैय्यद सलीम ने बेवजह विवाद किया और चाकू से वार कर सुफियान अहमद को घायल कर दिया. जख्मी की शिकायत पर मोर्शी पुलिस ने सैय्यद सलीम के खिलाफ मामला दर्ज किया है.





