22 से शंकर नगर में सजेगा नंदा अंबा गरबा उत्सव

भामकर क्रिकेट ग्राऊंड पर हुआ गरबा पंडाल का भूमिपूजन

* आयोजन स्थल पर बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की विस्तृत जानकारी
* परंपरा ग्रुप की ओर से अमरावतीवासियों को नवरात्रौत्सव पर अनूठी सौगात
अमरावती/दि.12 – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परंपरा ग्रुप द्वारा नंदा प्रॉपर्टीज व गुरुकृपा डेवलपर्स के प्रायोजकत्व के तहत नवरात्रौत्सव निमित्त अमरावती शहर में नंदा अंबा गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. शंकर नगर परिसर स्थित भामकर क्रिकेट ग्राऊंड पर 22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक आयोजित होने जा रहे नंदा अंबा गरबा महाकुंभ-2025 के सीजन-2 की पूर्व तैयारियां शुरु करने के साथ ही आयोजकों द्वारा आयोजन स्थल पर आज 11 सितंबर की दोपहर पूरे विधिविधान के साथ गरबा पंडाल के निर्माण का भूमिपूजन किया गया. साथ ही इस समय आगामी 22 सितंबर से शुरु होने जा रहे नंदा अंबा गरबा महाकुंभ-2025 के बारे में विस्तार के साथ जानकारी देने हेतु पत्रवार्ता का आयोजन भी किया गया. जिसमें परंपरा ग्रुप के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि, इस महाकुंभ का उद्देश्य गरबा को संस्कार-सम्मत तरीके से प्रस्तुत करना है. इस आयोजन में अश्लील गीतों व डीजे गरबा को पूरी तरह प्रतिबंधित रखा गया है. बल्कि इस गरबा उत्सव में लाइव सिंगर्स द्वारा गरबा प्रस्तुत किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में स्वागत समिति के अध्यक्ष चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया सहित परंपरा ग्रुप के सुनील राणा, नितिन अनासाने, प्रवीण सावले, किशोर पिवाल, मनोज चांदवानी, राहुल बजाज, विनय तन्ना, अंकुश गोयनका, संदीप गुल्हाने, दिनेश सेठिया व दिनेश अग्रवाल ने उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही बताया कि, इस गरबा उत्सव के दौरान रोजाना अलग-अलग थिम पर ग्रुप व सोलो गरबा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा रोजाना ही पुरस्कार के तौर पर नकद धनराशि सहित होम अप्लायंसेस का वितरण किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी देने के साथ ही परंपरा ग्रुप के प्रतिनिधियों ने सभी गरबा प्रेमियों से शंकर नगर स्थित भामकर क्रिकेट ग्राऊंड पर आगामी 22 सितंबर से शुरु होने जा रहे नंदा अंबा गरबा महाकुंभ-2025 में शामिल होकर नवरात्रौत्सव के दौरान गरबा खेलने का आनंद लेने का आवाहन किया है.
इस पत्रवार्ता में आयोजन की विस्तार के साथ जानकारी देते हुए बताया गया कि, इस बार नंदा अंबा गरबा महोत्सव में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों के लिए 17 से 21 सितंबर तक निःशुल्क गरबा कोचिंग क्लासेस का ुआयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं. इसके लिए परंपरा ग्रुप के दिनेश अग्रवाल व रोहित मेघनानी (7774927779) से संपर्क किया जा सकता है. इसके साथ ही इस बार के आयोजन में मुख्य आकर्षण अहमदाबाद (गुजरात) से वास्ता रखनेवाले विशेष पथिक एवं उनकी 14 सदस्यीय संगीत टीम का आगमन रहेगा. जो इस गरबा महोत्सव में एक से बढकर एक पारंपरिक गरबा गीतों की प्रस्तुति देंगे. इस आयोजन के दौरान प्रत्येक दिन के लिए विशिष्ट रंग और थीम निर्धारित की गई है. साथ ही इस आयोजन में एक से बढकर एक आकर्षक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. जिनके विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं होम अप्लायंसेज का वितरण किया जाएगा.
इस समय यह भी बताया गया कि, आयोजन के दौरान सुरक्षा एवं सुविधाओं को लेकर भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे. इसके तहत 20 बाउंसर व 20 सिक्योरिटी गार्ड्स की नियुक्ति करने के साथ ही गरबा पंडाल में हर ओर सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की व्यवस्था रहेगी. साथ ही यहां पर फर्स्ट एड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा गरबा पंडाल में आकर्षक सजावट करते हुए 25 फूड स्टॉल्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए स्वागत समिति अध्यक्ष चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया ने बताया कि इस आयोजन से गरबा प्रेमियों को अपने सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा. अत: इस नवरात्रि पर सभी गरबा प्रेमियों ने परंपरा ग्रुप के इस आयोजन में भाग लेकर सांस्कृतिक उत्सव का आनंद उठाना चाहिए. इस समय यह भी बताया गया कि, इस गरबा उत्सव में प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा तथा आयोजन के प्रायोजकों द्वारा निशुल्क प्रवेशिकाओं का वितरण किया जाएगा. इस आयोजन में गरबा पंडाल की आकर्षक सजावट व लाईटिंग व्यवस्था का जिम्मा महाजन डेकोरेशन, लिबर्टी लाइट्स, प्रणय साउंड लाइट्स द्वारा संभाला जा रहा है.
* ऐसी है आयोजन की रुपरेखा
22 सितम्बर (प्रतिपदा) – देवी स्वागत (शुभारंभ), रंग-पीला, गरबा परिचय राउंड (सभी वर्गों के लिए)
23 सितम्बर, थीम-महाराष्ट्र लोकनृत्य विशेष, रंग-लाल, प्रतियोगिता-सोलो महिला गरबा.
24 सितम्बर – थीम गुजरात गरबा नाइट, रंग-नीला, प्रतियोगिता-ग्रुप गरबा-राउंड 1.
25 सितम्बर – थीम-पर्यावरण वंदन, रंग-हरा/भूरा, प्रतियोगिता-सोलो पुरुष गरबा.
26 सितम्बर – थीम-बॉलीवुड धमाका, प्रतियोगिता-परंपरा प्रिंस/परंपरा प्रिंसेस.
27 सितम्बर – सोलो स्टार नाइट, रंग-सफेद, जोड़ी गरबा प्रतियोगिता, (कोई भी जोड़ी), जोड़ी के प्रकार पति-पत्नी, भाई-बहन, माँ-बेटा, माँ-बेटी, दोस्त, सीनियर-जूनियर तथा ग्रुप गरबा-राउंड 2.
28 सितम्बर – थीम देशभक्ति विशेष, तिरंगा प्रेरित प्रतियोगिताएं, देशभक्त क्वीन/किंग, देशभक्ति ग्रुप फॉर्मेशन, बेस्ट तिरंगा पोशाक पुरस्कार.
29 सितम्बर – थीम फ्यूजन नाइट, रंग-बैंगनी, प्रतियोगिता-बच्चों का गरबा (14 वर्ष आयु), पारंपरिक पोशाक प्रदर्शन, ग्रुप गरबा-फाइनल राउंड.
30 सितम्बर – रंगोत्सव गरबा एक्सप्रेस, रंग-मल्टीकलर, बेस्ट कपल गरबा
1 अक्तूबर (दशमी) – थीम विजय उत्सव, रंग-गोल्डन/सिल्वर, प्रतियोगिता – सभी के लिए खुला गरबा.

Back to top button