योगेश लोखंडे बने प्रहार के जिलाध्यक्ष
तिवसा तहसील में खुशी की लहर

अमरावती/ दि. 12- तिवसा के युवा कार्यकर्ता योगेश लोखंडे को पूर्व विधायक और प्रहार जनशक्ति पक्ष के अध्यक्ष ओम प्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने प्रहार जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. लोखंडे की नियुक्ति से तिवसा के युवा वर्ग में हर्ष देखा जा रहा है. अनेक ने आनंद व्यक्त किया है. लोखंडे को बधाई और शुभकामनाएं देने का तांता लगा है.
पूर्व विधायक बच्चू कडू ने अमरावती सर्किट हाउस में हुई बैठक दौरान योगेश लोखंडे को जिलाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कडू ने कहा कि उन्होंने योगेश लोखंडे के सामाजिक कार्यो को देखते हुए यह मनोनयन किया है. वे सभी के विकास हेतु कटिबध्द रहकर पार्टी को सुदृढ करने का विश्वास भी बच्चू कडू ने व्यक्त किया.





